नॉन स्ट्राइकर रन आउट के समर्थन में हार्दिक पांड्या, बोले- अगर नियम है तो ऐसी खेल भावना भाड़ में जाए

author-image
Justin Joseph
New Update
Hardik Pandya (Image Credit : Twitter)

Hardik Pandya (Image Credit : Twitter)

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए, फिर बल्लेबाजी करते हुए 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली। उन्होंने विराट कोहली का भरपूर सहयोग किया, जिसकी बदौलत भारत ने मुकाबले जीत हासिल की।

Advertisment

हार्दिक पांड्या ने समय-समय पर दिखाया है कि वह पूरी तरह से अब खेल को समझते हैं। इस बीच उन्होंने नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट (मांकडिंग) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यह मांकडिंग फिर से चर्चा में इसलिए है, क्योंकि हाल ही में भारत महिला और इंग्लैंड महिला के बीच वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट  किया था।

जानिए मांकडिंग पर क्या बोले हार्दिक पांड्या

इस मामले में हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 'हमें नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट के हंगामें को बंद करने की जरूरत है। यह एक नियम है। खेल भावना के साथ अगर यह है, तो यह है। व्यक्तिगत रूप से मेरे साथ कोई कोई समस्या नहीं है। अगर मैं क्रीज से बाहर हूं और कोई मुझे रन आउट करता है, तो यह ठीक है। यह मेरी गलती है।'

पांड्या ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मैच-अप के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि मैच-अप का विकल्प मेरे लिए वर्क नहीं करता। देखिए मैं कहां बल्लेबाजी करता हूं और जिस स्थिति में मैं आता हूं, मुझे मैचअप का विकल्प नहीं मिलाता।'

Advertisment

उन्होंने कहा कि, 'आप देखते हैं कि मैच-अप उन लोगों के लिए अधिक हैं, जो शीर्ष 3 या 4 में बल्लेबाजी करते हैं। मेरे लिए यह बस यही स्थिति है। कई बार मैं गेंदबाज पर अटैक करना चाहता हूं, लेकिन अगर ऐसी स्थिति की डिमांड नहीं है तो मैं जोखिम नहीं लेता, क्योंकि यह मेरी टीम को नुकसान पहुंचाएगा।' 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का मुकाबला अब 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के साथ होगा।

Hardik Pandya T20 World Cup T20-2022 India