Advertisment

हार्दिक पांडया के सर पर चढ़ गई है शोहरत, लाइव मैच में कमेंटेटर को दिखाया मिडल फिंगर, फिर....

हार्दिक पांडया की तरफ से लाइव टीवी में ऐसा करना बेहद ही अपमानजनक था। मिडल फिंगर को बेहद ही अश्लील इशारा माना जाता है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
हार्दिक पांडया

IPL 2023 के आगाज के बाद से फैंस को रोज एक के बाद एक करके बेहतरीन मैच देखने को मिल रहे हैं। इसके साथ ही फील्ड पर खिलाड़ियों की भिड़ंत भी हमें लगातार देखने को मिल रही है। 16 अप्रैल को खेले गए सुपर संडे के पहले मुकाबले में मुंबई के रितिक शौकीन से कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा भीड़ गए थे। इसके बाद दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांडया का संजू सैमसन को स्लेज करते वीडियो वायरल हुआ.

Advertisment

गौरतलब है कि हार्दिक हमेशा से मैदान पर ऐटिटूड दिखाने और साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा करने के लिए जानें जाते हैं। भारत के लिए खेलते हुए उनके कई वीडियो वायरल हुए थे जिसमें वह दूसरे खिलाड़ियों को गाली देते नजर आए हैं।  लेकिन अब उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह कमेंटेटर को मिडल फिंगर दिखाते हुए पाए गए। बता दें कि, मिडल फिंगर को बेहद ही अश्लील इशारा माना जाता है। वहीं, हार्दिक की तरफ से लाइव टीवी में ऐसा करना बेहद ही अपमानजनक था।

आइए देखें वह तस्वीर जो हो रही वायरल

यह तस्वीर वायरल इसलिए हो रही क्योंकि हार्दिक पांडया कप्तान इसमें मिडल फिंगर दिखा रहे हैं। दरअसल, गुजरात की हार के बाद जब हार्दिक पांडया कमेंटेटर से बात कर रहे थे वह उनकी बातें इग्नोर कर रहे थे और ऐटिटूड में लाइव मैच के दौरान ही मिडल फिंगर दिखाया।

हार्दिक का यह रवैया देखकर फैंस को काफी गुस्सा आया और सबने पांडया को जमकर भला बुरा कहा।

संजू सैमसन को धक्का मारने का हार्दिक पांडया का वीडियो भी हुआ है वायरल

Advertisment

गुजरात की अच्छी गेंदबाजी के चलते संजू शुरू में थोड़ा संभल कर खेल रहे थे, इसी दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या राजस्थान के कप्तान संजू के साथ स्लेजिंग करते नजर आए, इसके बाद संजू ने अगले ही ओवर में राशिद खान को तीन छक्के जड़कर हार्दिक पांड्या को करारा जवाब दिया। संजू के छक्के देखकर हार्दिक का मुहँ देखने लायक था। इस वाकये से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Cricket News General News Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Rajasthan