in

इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लगाई धोनी के चेले की क्लास, रह गए सब हक्का-बक्का

टी-20 सीरीज का चौथा मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा।

irfan pathan (image source: twitter)
irfan pathan (image source: twitter)

8 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही पांच मैचों टी-20 सीरीज तीसरा मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला गया। जिसमें हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज से मिले 160 रनों के लक्ष्य को भारत ने 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 20 रन और तिलक वर्मा नाबाद 49 रन बनाए।

दरअसल 18वें ओवर की आखिरी गेंद से पहले भारत को जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए थे और कप्तान स्ट्राइक पर थे। कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरे छोर पर नाबाद 49 रन बनाकर खड़े तिलक वर्मा को स्ट्राइक नहीं दी और छक्का जड़कर टीम को जीता दिया। जिसके चलते पांड्या को भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। इस बीच पांड्या की आलोचना करने में पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज इरफान पठान भी पीछे नहीं रहें। और पांड्या को ट्रोल करते हुए पठान ने एक मजेदार ट्वीट किया। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हार्दिक पांड्या की आलोचना करते हुए इरफान पठान ने कह दी मजेदार बात

दरअसल तीसरे टी-20 मुकाबले में पंड्या के तिलक को स्ट्राइक नहीं देने के चलते तिलक अपने तीसरे ही इंटरनेशनल मुकाबले लगातार दूसरा अर्धशतक बनाने से चुक गए। पंड्या की इस हरकत को देख उत्साहित फैंस ने सोशल मीडिया पर पांड्या की जमकर क्लास लगाई। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, इरफ़ान पठान पीछे नहीं रहे और हार्दिक को लेकर एक मजेदार ट्वीट अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से किया।

जिसमें इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या की टांग खींचते हुए लिखा  ”मुश्किल काम आप करो, आसान काम में कर लेता हूं। सुना सुना सा लगता है…” फैंस का मानना है कि पठान ने तिलक को एक और अर्धशतक नहीं बनाने देने के लिए पांड्या को ताना मारा है। हालांकि, कुछ फैंस ने यह भी दावा किया कि पांड्या, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तरह जबरदस्ती बनने की कोशिश करते रहते है। उसी पर पठान की ओर से यह कटाक्ष था। हालांकि कुछ भी हो आखिर में भारत ने पांच मैचों की सीरीज में पहली जीत दर्ज करके वेस्टइंडीज की बढ़त को 2-1 कर दिया है।

 

यहां देखिए पठान के ट्वीट पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Team India Predicted Playing 11 for Asia Cup 2023

इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी वर्ल्ड कप (World Cup) टीम में एंट्री, करियर खत्म!

World Cup tickets ODI World Cup tickets details

ODI World Cup tickets details: इस बार नए तरीके से होगी टिकट बुकिंग जानें कीमत और बिक्री की तारीख?