वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज के आखिरी मैच में ब्रैंडन किंग की 85 रनों की नाबाद पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। आखिरी मैच में विंडीज को 166 रनों का लक्ष्य दिया गया था, जिसे उन्होंने 18 ओवर में ही पूरा कर लिया। वहीं, इस सीरीज में हार के बावजूद कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने बयान से सनसनी मचा दी है। उनका यह आश्चर्यजनक बयान उनके प्रशंसकों को पसंद नहीं आया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ''जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो हम अपनी लय खो बैठे। हम स्थिति का फायदा नहीं उठा सके। अच्छी पिच के बावजूद हम खराब बल्लेबाजी से आउट हुए, हमें खुद को चुनौती देनी होगी। यहां से एक सबक सीखने को मिला है, इसलिए सभी युवा खिलाड़ियों को एक अलग अनुभव हुआ होगा। हमें हर बात विस्तार से बताने की जरूरत नहीं है। मैं जानता हूं कि टीम के सभी खिलाड़ियों के पास इसे समझने के लिए पर्याप्त समय है। मुझे उम्मीद है कि हर खिलाड़ी को पता है कि उनसे कहां गलती हुई और वे इस पर काम करेंगे।"
कभी-कभी हारना ठीक होता है: हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने कहा, “कभी-कभी हारना अच्छा होता है। अगर हम सकारात्मक पक्ष देखें तो हमने श्रृंखला से बहुत कुछ सीखा। युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा देखी गई है और उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। मैदान पर आकर मैंने हमेशा कुछ नया करने की कोशिश की। मुझे लगता है कि यह प्रक्रिया का हिस्सा है। मैं मैच में उस समय की स्थिति के अनुसार जो सबसे पहले मेरे दिमाग में आता है वही करता हूं। यह रॉकेट साइंस नहीं है। मुझे किसी भी युवा खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करते देखकर सबसे ज्यादा खुशी होती है। अभी तो शुरुआत है और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है। उससे पहले, हम एशिया कप और 50 ओवर के विश्व कप पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो भारत में आयोजित किया जाएगा।''
भड़के फैंस ने हार्दिक को किया ट्रोल-
जल्दी वहा से हटो 😭🙏
— भिकु 🔥👇 (@bhiku_07) August 13, 2023
Weight loss ki baat alag hai bhai, series loss achhi baat nahi hoti 😭
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) August 13, 2023
There is much difference between a cricket pitch and bed pitch.
— भिकु 🔥👇 (@bhiku_07) August 13, 2023
Ye isko muh kholne kaun bolta hai
— Soumya A. Sinha (@soumyasin98) August 13, 2023
“Aaj me karke nahi aaya tha” pic.twitter.com/RUExvAPTLM
— Fenil Kothari (@fenilkothari) August 13, 2023
aare vaji backbencher hai jo 25 saal ka hone ke bhi 9th standard me hai jiski learning khatam hi nahi ho rhi.
— Hunटरर ♂ (@nickhunterr) August 14, 2023
Toota hai Hardik ka lund
— A-bhi🇮🇳 (@naukarhun) August 13, 2023
itna seekh ke zimbabwe ka coach banega kya pic.twitter.com/BQiZJjCO4Z
— Arun Lol (@dhaikilokatweet) August 13, 2023
“Dheeth ban chuka hun” pic.twitter.com/P6AmA9I83x
— Mikku 🐼 (@effucktivehumor) August 13, 2023
Latest Interview by Hardik Pandya pic.twitter.com/Dw6aRzO43m
— Anshu Chauhan (@chauhandwarrior) August 13, 2023