हारिस रउफ ने 151 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से गेंद कर दनुष्का गुनातिलका को किया क्लीन बोल्ड, वीडियो हुआ वायरल

तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने 151 किमी प्रति घंटे की तेज गति से गेंद फेंका और दनुष्का गुनातिलका को क्लीन बोल्ड किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
हारिस रउफ ने 151 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से गेंद कर दनुष्का गुनातिलका को किया क्लीन बोल्ड, वीडियो हुआ वायरल

Harris Rauf & Gunathilaka (image source: twitter )

एशिया कप 2022 के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान आज आमने-सामने हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने केवल दो रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया।

Advertisment

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआती गेंदबाजी और श्रीलंका के मिडल ऑर्डर की धमाकेदार बल्लेबाजी के साथ एक और चीज ऐसी हुई जिसने इंटरनेट पर बवाल मचा रखा है। स्टार पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने मैच में अपनी तेज गेंदबाजी से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज दनुष्का गुनातिलका को फेंकी अपनी अद्भुत डिलीवरी से सभी को चौंका दिया। रउफ ने छठे ओवर की पहली गेंद पर 151 किमी प्रति घंटे की तेज गति से गेंद फेंका और दनुष्का गुनातिलका को क्लीन बोल्ड किया।

एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए जाने के कुछ ही मिनटों में हारिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यहां देखें हारिस रउफ की 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का वीडियो:

श्रीलंका की पारी

Advertisment

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने पारी की अच्छी शुरुआत करने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने उन्हें बड़ा झटका दिया। मेंडिस गोल्डन डक का शिकार हुए। तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उन्हें शून्य पर आउट किया। श्रीलंका को दूसरा बड़ा झटका लगा जब पथुम निसांका 11 गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हुए।

उसके बाद तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने 151 किमी प्रति घंटे की तेज गति से गेंद फेंका और दनुष्का गुनातिलका को क्लीन बोल्ड किया। वह बस 1 रन बनाकर वापस लौटे। फिर धनंजय डी सिल्वा 28 रन और कप्तान दासुन शनाका 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 9 ओवर के बाद श्रीलंका की टॉप ऑर्डर वापस लौट चुकी थी और टीम को इस फाइनल मैच में अच्छा स्कोर बनाने के लिए बड़े चमत्कार की जरूरत थी।

भानुका राजपक्षे वह चमत्कार बनकर सामने आए और उन्होंने छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से सिर्फ 45 गेंदों पर 71 रनों की नाबाद अद्भुत पारी खेली। वानिन्दु हसरंगा ने भी दूसरी छोर से टीम को संभाला और 21 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया। इसके बाद चामिका करुणारत्ने 14 रन बनाकर नाबाद रहे। 20 ओवर के बाद श्रीलंकाई टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 170 रनों का अच्छा स्कोर पाकिस्तान के सामने रखा। तेज हारिस रउफ ने पाकिस्तान के लिए चार ओवर में 29 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

Advertisment
General News Cricket News Pakistan Sri Lanka Asia Cup 2023