'ऐसा खींच के लाफा मारूंगा न...' विराट कोहली से हारिस रऊफ ने लिया पंगा; वायरल वीडियो में दी ये धमकी

PSL पाकिस्तान लीग का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें हारिस रऊफ और बाबर आजम एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। और विराट कोहली को लेकर...

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली हारिस रऊफ psl

विराट कोहली हारिस रऊफ psl

पाकिस्तान में फिलहाल PSL का 8वां सीजन खेला जा रहा है और हर दिन इंटरनेट पर इस लीग के वीडियो ट्रेंड करते रहते हैं। हाल ही में बाबर आजम और मोहम्मद आमिर का एक वीडियो आया था जब मोहम्मद आमिर ने गुस्से से उनकी तरफ गेंद फेंका था। इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी शेयर किया गया था। ऐसे में पाकिस्तान लीग का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें हारिस रऊफ और बाबर आजम एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।

Advertisment

वीडियो में हारिस रऊफ कह रहे हैं कि उन्हें विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन का विकेट लेना है। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया है।

आइए देखें PSL का यह वायरल वीडियो

वीडियो की बात करें तो यह बात PSL के 15वें मैच की है। यह मैच लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच खेला गया था। जिसमें लाहौर कलंदर्स ने 40 रन से जीत हासिल की। वहीं, मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से बात करते दिखें।

बाएं साइड में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ हैं जो पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से कह रहे हैं कि उन्होंने अपने करियर में केन विलियमसन, विराट कोहली और उनका विकेट नहीं लिया है।  हारिस रऊफ ने कहा कि, "केन विलियमसन का कैच दो-तीन बार स्लिप में छूटा है लेकिन उनका विकेट नहीं ले पाया हूँ। लेकिन कुछ भी हो जाए बाबर भाई मुझे आपका विकेट लेना है। सिर्फ आप और विराट कोहली मुझसे बचे हुए हैं। मेरे दिमाग में 3-4 खिलाड़ी हैं।"

इसपर बाबर आजम ने कहा कि उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में विकेट तो लिया है पर हारिस का मानना है कि वह मैच में इन बल्लेबाजों का विकेट लेना चाहते हैं।

विराट कोहली का विकेट लेने की बात पर फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

बता दें कि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हारिस रऊफ को 2 स्ट्रेट सिक्स मारकर उनका पूरा जोश ठंडा कर दिया था। हारिस ने टूर्नामेंट से पहले भारत को काफी धमकियाँ दी थी लेकिन मैच में वह वैसा करने से चूक गए थे।

Advertisment

अब एक बार फिर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है, आइए देखें रिएक्शन

PSL India Virat Kohli Cricket News Pakistan Babar Azam General News PAKISTAN SUPER LEAGUE IND vs AUS India vs Australia 2023