Advertisment

बिग बैश लीग में हारिस रऊफ वापसी करने के लिए तैयार, 27 दिसंबर को गाबा में खेलने की उम्मीद

तेज गेंदबाज रऊफ के मौजूदा बीबीएल संस्करण में सोमवार 27 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ गाबा में पहली बार खेलने की उम्मीद है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Haris Rauf. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

Haris Rauf. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से तीसरे कार्यकाल के लिये तैयार हैं। हारिस रऊफ ने 2019-20 के संस्करण में बिग बैश लीग में डेब्यू किया और 7.06 की इकोनामी से 10 मैचों में 20 विकेट लेने के बाद वह सुर्खियों में आये थे। वहीं बीबीएल के पिछले संस्करण में हारिस रऊफ ने तीन मैचों में 11.33 की इकोनामी से केवल एक विकेट लिया।

Advertisment

हाल ही में ओमान और यूएई में समाप्त हुए टी-20 विश्व कप 2021 में हारिस रऊफ खेलते हुए दिखाई दिये। तेज गेंदबाज रऊफ के मौजूदा बीबीएल संस्करण में सोमवार 27 दिसंबर को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ गाबा में पहली बार खेलने की उम्मीद है।

मेलबर्न स्टार्स के कोच डेविड हसी ने कहा कि हम हारिस रऊफ के वापस आने का अब और इंतजार नहीं कर सकते। उनके टीम में शामिल होने से हमारी तेज गेंदबाजी में अनुभव, ऊर्जा और क्वालिटी आती है।

मौजूदा संस्करण में स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई

Advertisment

मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग के मौजूदा संस्करण में अच्छी शुरुआत नहीं की है। 5 दिसंबर को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ खेले गये मुकाबले में उसे हार मिली थी। दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मेलबर्न स्टार्स को 152 रनों से हराया। अब स्टार्स का अगला मैच 10 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सिडनी थंडर के खिलाफ है।

हारिस रऊफ टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने 6 मैचों में 8 विकेट हासिल किये थे। इसके अलावा उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। हालांकि पाकिस्तान सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गया था।

मैक्सवेल की कप्तानी में खेल चुके हैं हारिस रऊफ

दुबई में मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्हें हारिस रऊफ के साथ देश की जर्सी का आदान प्रदान करते देखा गया था। हारिस रऊफ बीबीएल में मैक्सवेल की कप्तानी में खेल चुके हैं।

मैक्सवेल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि वह कितनी दूर आ गये हैं। उन्होंने बीबीएल और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो किया है वह आसाधरण है। वह एक अच्छे इंसान और दोस्त हैं। ऐसे व्यक्ति को मैं हमेशा एक दोस्त के रूप में संजो कर रखूंगा।

Cricket News General News Big Bash League T20-2021