Haris Rauf to announce retirement: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हाल ही में बदलाव के दौर से गुजर रही है। भारत के लिए होने वाले वनडे वर्ल्ड कप-2023 में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी20 टीम की कप्तानी सौंपी गई. अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के एक और खिलाड़ी हैरिस रऊफ (Haris Rauf) संन्यास का ऐलान करेंगे.
वनडे विश्व कप के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी थी। तेज गेंदबाज हैरिस राउफ ने इस सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बीबीएल में खेलना शुरू किया. अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रऊफ लगातार हो रही आलोचना से परेशान हैं और जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
पाकिस्तान टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज और मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज ने कुछ दिन पहले हैरिस रऊफ को फटकार लगाई थी. दूसरी ओर, भले ही रऊफ टी20 में खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अधिकारी उनके नाम पर विचार नहीं कर रहे हैं.
कहा जा रहा है कि इन सब से तंग आकर 30 साल के हैरिस रऊफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इसके बाद वह दूसरे देशों की टी20 लीग में खेलना जारी रखेंगे.