in

झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में रो पड़ी कप्तान हरमनप्रीत कौर, वीडियो आपको कर देगा भावुक

झूलन गोस्वामी आज इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं।

भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी आज इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं। भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है और इस मुकाबले को जीतकर झूलन गोस्वामी को विदाई देना चाहेगी।

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज को इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मैच खेलने से पहले सम्मानित किया गया। यह मोमेंट भारतीय महिला टीम और देशवासियों के लिए काफी भावुक करने वाला था। इसी दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी भावुक हो गईं और फूट-फूट कर रोने लगीं।

इसे देखकर वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं। इस भावुक मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। फैन्स ने इसे शेयर करते हुए दिग्गज क्रिकेटर गोस्वामी को शुभकामनाएं दीं।

वीडियो हुआ वायरल-

 

बंगाल में जन्मी झूलन गोस्वामी ने 20 साल पहले 2002 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया। उस वक्त वह केवल 19 वर्ष की थीं। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट, 203 वनडे और 68 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें झूलन ने क्रमश: 44 टेस्ट विकेट, 253 वनडे विकेट और 56 टी-20 विकेट हासिल किए हैं।

अपने दो दशक के करियर में झूलन गोस्वामी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों को मिलाकर 352 विकेट चटकाए हैं।

तीसरे वनडे में भारतीय टीम मुश्किल में

भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला टीम के बीच खेली जा रही तीसरे और अंतिम वनडे मैच की बात करें तो एमी जोन्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 29 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए।

बहरहाल स्मृति मंधाना ने एक महत्वपूर्ण पारी खेली और 79 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुई। वहीं दीप्ति शर्मा ने नाबाद रहते हुए 68 रनों की पारी खेली। उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। पूरी टीम 45.4 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जोगिंदर शर्मा ने कई सालों बाद बताया टी-20 विश्व कप 2007 फाइनल में कैसे मिली थी भारत को जीत

विराट कोहली-बाबर आजम समेत तमाम क्रिकेटर्स ने रोजर फेडरर के संन्यास पर दी प्रतिक्रियाएं