Advertisment

हरमनप्रीत कौर ने वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, टॉप-5 में बनाई जगह

हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन की बदौलत जारी नई वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है और पांचवां स्थान हासिल किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
हरमनप्रीत कौर ने वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, टॉप-5 में बनाई जगह

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्होंने जारी वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।

Advertisment

कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ कैंटरबरी में दूसरे वनडे में 111 गेंदों में नाबाद 143 रनों की पारी खेली। अपने इस पारी के दम पर उन्होंने रैंकिंग में चार स्थान की बढ़त लेते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा की रैंकिंग में सुधार

मंधाना ने दो मैचों क्रमश: 40 और 50 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ और वह छठे स्थान पर पहुंची। वहीं दीप्ति शर्मा लॉर्ड्स में 68 रनों की पारी खेलने के बाद 8 पायदान की छलांग लगाकर 24वें स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisment

पूजा वस्त्राकर (चार पायदान के फायदे से 49वें) और हरलीन देओल (46 पायदान के फायदे से 81वें) बल्लेबाजों की सूची में आगे बढ़ीं। वहीं गेंदबाज रेणुका सिंह 35 पायदान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर पहुंच गई है। झूलन गोस्वामीने पांचवें स्थान के साथ करियर का अंत किया।

हेली मैथ्यूज वनडे ऑलराउंडरो की रैंकिंग में पहले स्थान पर

वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने अपने करियर में पहली बार वनडे प्रारूप में ऑलराउंडरों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड पर 2-1 से सीरीज जीत में 88 रन बनाए और पांच विकेट हासिल किए, जिसका उन्हें फायदा हुआ। मैथ्यूज बल्लेबाजी की रैंकिंग में तीन पायदान के फायदे के साथ 18वें स्थान और गेंदबाजों की रैंकिंग में दो पायदान के फायदे के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई हैं।

Advertisment

नवीनतम महिला वनडे रैंकिंग-

खिलाड़ी टीम रेटिंग
एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया 785
बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया 749
लौरा वोलवार्ड साउथ अफ्रीका 732
नताली सिवर इंग्लैंड 725
हरमनप्रीत कौर भारत 716
स्मृति मंधाना भारत 714
मेग लेनिंग ऑस्ट्रेलिया 710
राचेल हेन्स ऑस्ट्रेलिया 701
एमी सैटरथवेट न्यूजीलैंड 661
चमारी अट्टापट्टू श्रीलंका 655
Cricket News India General News Harmanpreet Kaur