Advertisment

बैंगलोर इनिंग के 8वें ओवर में ड्रामा, DRS को लेकर मचा बवाल, हरमनप्रीत कौर गुस्से से हुई आग बबूला

हेली मैथ्यूज के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने बैंगलोर को 9 विकेट से मात दी। यह मुंबई की लगातार दूसरी जीत है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harmanpreet Kaur (Photo Source: Jio Cinema)

Harmanpreet Kaur (Photo Source: Jio Cinema)

महिला टी-20 लीग 2023 का चौथा मुकाबला मुंबई और बैंगलोर के बीच खेला गया, जहां बैंगलोर की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही।

Advertisment

हालांकि, इस बीच बैंगलोर की पारी के दौरान 8वें ओवर में नेट सिवर ब्रंट की गेंद पर ऋचा घोष को नॉट आउट करार दिए जाने के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जो रिएक्शन था, वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

दरअसल, 8वें ओवर में सिवर की तीसरी गेंद पर ऋचा घोष ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन चूक गई। मुंबई ने अपील की और ऋचा पवेलियन की ओर लौटने लगी थी, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया।

हरमनप्रीत कौर ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, रिव्यू के दौरान अल्ट्राएज में दिखा कि ऋचा के बल्ला का गेंद से संपर्क नहीं हुआ और मैदानी अंपायर के फैसले को बरकरार रखा गया। हालांकि, हरमनप्रीत कौर इससे काफी निराश नजर आईं और उन्हें विश्वास नहीं हुआ।

Advertisment

टेक्नोलॉजी पर बवाल

बहरहाल, रिप्ले के दौरान स्लो मोशन में लग रहा था कि बल्ले का किनारा लगा है। और ऋचा घोष का रिएक्शन देखकर भी ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले पर लगा था, लेकिन अल्ट्राएज में यह पकड़ में नहीं आया। इस कारण से फैन्स ने टेक्नोलॉजी को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल भी काटा।

मैच की बात करें तो हेली मैथ्यूज के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने बैंगलोर को 9 विकेट से मात दी। यह मुंबई की लगातार दूसरी जीत है। मुंबई के गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर को 155 रनों के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद हेली मैथ्यूज और नेट सिवर ब्रंट ने शतकीय साझेदारी करते हुए मुंबई की जीत दिलाई। मैथ्यूज ने नाबाद 77 रन बनाए, जबकि नेट सिवर ब्रंट ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली।

T20-2023 Cricket News General News Mumbai Harmanpreet Kaur Bangalore Women's T20 League 2023 Women's T20 League