Harmanpreet Kaur Run Out Video From 1st between IND-W vs ENG-W: भारतीय महिला टीम पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, इस मैच में हरमनप्रीत को लेकर एक ऐसी घटना घटी, जिससे सभी क्रिकेट फैंस को 11 महीने पहले की घटना याद आ गई. टी20 वर्ल्ड कप में हरमन जिस लापरवाही और अजीब तरीके से रन आउट हुए थे, वह आज इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहराया गया. एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गईं.
हरमनप्रीत कैसे रन आउट हुईं?
दरअसल, टेस्ट मैच के दौरान हरमनप्रीत ने चार्ली डीन की गेंद पर प्वाइंट पर रन मारा और भागने की कोशिश की. हालाँकि, कुछ सोचकर वह फिर पीछे मुड़ी। उन्हें लगा कि दौड़ना संभव नहीं है। इंग्लैंड के फील्डर डेनियल व्याट ने हरमनप्रीत के पीछे मुड़ने की दिशा में सीधा स्टंप पर थ्रो किया। इंग्लिश टीम की अपील के बाद फील्ड अंपायर ने फैसले को तीसरे अंपायर के पास भेज दिया। शुरुआत में भारतीय कप्तान सुरक्षित लग रही थी। उन्हें विश्वास था कि वह क्रीज के अंदर या गई हैं।
हालांकि जब रीप्ले दिखाया गया तो पता चला कि वह आउट हो गई थीं. वह क्रीज तक तो पहुंच गईं, लेकिन बैट लाइन के अंदर रहने की बजाय बाहर ही रह गईं. उन्हें लगा कि उनका बल्ला क्रीज लाइन के अंदर है. अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. हरमन ने 81 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 49 रन बनाये. उनके आउट होते ही उनकी और यास्तिका भाटिया के बीच 116 रन की साझेदारी भी टूट गई.
टी20 विश्व कप में क्या हुआ था?
इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत इसी तरह आउट हो गई थीं। दरअसल, उस मैच में भारत की खराब फील्डिंग के कारण ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत एक समय 28 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था, लेकिन हरमनप्रीत कौर (34 रन पर 52 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (24 रन पर 43 रन) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को मैच जिता दिया। जेमिमा और हरमनप्रीत ने 41 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी की.
Unfortunate run-out for Harmanpreet Kaur 🙄
— Female Cricket (@imfemalecricket) December 14, 2023
Looks like her bat got stuck on the pitch (again) 😑#CricketTwitter #INDvENG pic.twitter.com/9SSMavS9f4
देखें वीडियो
And again Harmanpreet Kaur gets out similar fashion...#HarmanpreetKaur #INDvENG pic.twitter.com/lX4QZLnYAl
— Ajay Ahire (@Ajayahire_cric) December 14, 2023