/sky247-hindi/media/post_banners/HAyuewctsXKhswKG9GKs.png)
Harmanpreet Kaur (Image Credit : BCCI)
महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबले खेले गए हैं, जहां पहला मुकाबला सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच हुआ। सुपरनोवाज ने 49 रनों से यह मुकाबला जीता। डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल और स्मृति मंधाना जैसे बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन पारी खेली। वहीं हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट चटकाए, जबकि पूजा वस्त्राकर ने चार विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट का दूसरा मैच मंगलवार को सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शॉर्ट थर्ड मैन में एक शानदार कैच लपका। यह कैच शेफाली वर्मा का था, जिन्होंने आक्रामक अंदाज में 33 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। कौर ने दूसरी पारी के 10वें ओवर में यह कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके इस शानदार कैच से कई प्रशंसक हैरान थे।
यहां देखिए हरमनप्रीत कौर द्वारा लपका गया शानदार कैच
What a catch 🔥🔥 @ImHarmanpreet 😳👀👀 #My11CircleWT20Cpic.twitter.com/rPxCOCVEQw
— Sachin .. (@beallapu) May 24, 2022
इससे पहले वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस तरह सुपरनोवाज ने कप्तान कौर की 52 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी की बदौलत 5 विकेट पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया। कौर के अलावा तानिया भाटिया (36) और सुने लुस (20) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। जवाब में दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली वेलोसिटी ने 10 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।
शेफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और आउट होने से पहले 33 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं लौरा वोल्वार्ड्ट ने 35 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में लौरा ने 7 चौके और एक छक्का लगाया। दीप्ति शर्मा 24 रन बनाकर नाबाद लौटी।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम फाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए यह मैच जीतना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, फाइनल की रेस में वह अब भी आगे है। सुपरनोवाज का नेट रन रेट 0.912 है। दूसरी तरफ ट्रेलब्लेजर्स को वेलोसिटी के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है। ट्रेलब्लेजर्स को पिछले मुकाबले में हार मिली थी।