भारत महिला और बांग्लादेश महिला के बीच तीसरा वनडे मैच 22 जुलाई को ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और टाई पर समाप्त हुआ। जिसके कारण सीरीज 1-1 से बराबर रहा। हालांकि, मुकाबले में हरमनप्रीत के व्यवहार ने सुर्खियां बटोरी।
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एक फुल लेंथ गेंद को स्वीप करने के प्रयास में हरमनप्रीत कौर को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया गया। इसके बाद भारतीय कप्तान ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जाहिर की और मैदान से बाहर जाते समय उन्होंने गुस्से में बल्ले से स्टंप पर मारा।
वहीं मैच के बाद भी हरमनप्रीत कौर ने सीरीज के दौरान अंपायरिंग को लेकर अंपायर्स की आलोचना की। अब उनके इस रवैये के लिए उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है। मैच अधिकारियों ने भारतीय कप्तान पर मैच फीस का 75% जुर्माना लगाया है और तीन डिमेरिट अंक भी काटे गए हैं।
जुर्माने के साथ काटे गए डिमेरिट अंक
क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक मैदान पर हुई घटना (विकेट को तोड़ना) के लिए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि प्रेजेंटेशन समारोह में उन्होंने जिस तरह से खुद को व्यक्त किया उसके लिए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा।
इसके अलावा हरमनप्रीत के आउट होने के बाद उनके ऑन-फील्ड एक्शन के लिए दो डिमेरिट अंक और मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में अंपायरों की खुली आलोचना के लिए एक डिमेरिट अंक काटा गया है।
बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने हरमनप्रीत कौर के व्यवहार के लिए उनकी कड़ी आलोचना की और कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर वह शिष्टाचार दिखा सकती थीं। मैं आपको नहीं बता सकती कि क्या हुआ, लेकिन वहां (फोटोग्राफ के लिए) अपनी टीम के साथ रहना सही नहीं लगा। वह सही माहौल नहीं था। इसलिए हम वापस चले गए। क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है।