Advertisment

महिला टी-20 लीग 2023: ऑक्शन में बिकने के बाद कुछ इस तरह हरमनप्रीत-मंधाना-रेणुका ने मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों द्वारा खरीदे जाने के बाद हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह के सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो गया।

author-image
Justin Joseph
New Update
महिला टी-20 लीग 2023: ऑक्शन में बिकने के बाद कुछ इस तरह हरमनप्रीत-मंधाना-रेणुका ने मनाया जश्न, वीडियो हुआ वायरल

महिला टी-20 लीग का पहला सीजन इस साल मार्च में होने वाला है। टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है। इसी क्रम में 13 फरवरी यानि आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जहां 409 खिलाड़ियों पर पांच फ्रेंचाइजी द्वारा बोली लगाई जा रही है।

Advertisment

स्मृति मंधाना के लिए बोली मुंबई और बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन बैंगलोर ने अंत तक उनके लिए बिड किया और आखिर में 3.4 करोड़ में स्मृति मंधाना को अपने टीम में शामिल किया।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी। हरमनप्रीत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई और यूपी के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मार ली और उन्हें 1.80 करोड़ रुपये में अपने दल में शामिल किया।

रेणुका सिंह ठाकुर भारत की एक बेहतरीन गेंदबाज है। उन्होंने हाल के वर्षों में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था और बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने एक बड़ी बोली लगाते हुए उन्हें 1.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

Advertisment

ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों द्वारा खरीदे जाने के बाद इन खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ। इसके अलावा खिलाड़ियों के घर पर भी जमकर सेलिब्रेशन हुआ और मिठाईयां बांटी गई। फैन्स ने भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की नीलामी के बाद अपनी खुशी व्यक्त की और वीडियो पर प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखें खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन का वायरल वीडियो-

 

बात करें टूर्नामेंट की तो इसका पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक भारत में दो वेन्यू पर खेला जाएगा। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम कुल 22 मैचों की मेजबानी करेंगे। बता दें कि वियाकॉम 18 ने अगले पांच सालों के लिए महिला टी-20 लीग मैचों के मीडिया राइट्स हासिल किए हैं। इस लीग में पहले तीन साल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन चौथे और पांचवें संस्करण में छठी टीम भी खेलेगी

Cricket News India General News Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Women's T20 League 2023 Women's T20 League