SRH vs DC: आईपीएल 2023 का 34 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज 24 अप्रैल को राजीव गांधी स्टेडियम (हैदराबाद) में खेला जा रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की थी और वह चाहेंगे की इस मैच में वह जीत का सिलसिला जारी रखें। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद इस वक्त दो मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में नौवें पर बनी हुई तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स एक जीत के साथ दसवें स्थान पर है। इसलिए दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी है।
मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन वह बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोए और 144 रन ही बोर्ड पर लगा पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम को शुरुआत में बड़ा झटका लगा। टीम के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक एक मैच में शतक जड़कर पूरे मैच में रन बनाने में नाकाम होते जा रहे हैं। उन्होंने आज खेले गए मैच में 14 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाए। इस पारी को देखकर फैंस बेहद ही भड़क गए और उन्होंने हैरी ब्रुक को जमकर ट्रोल किया।
आइए देखें रिएक्शन
He won't enjoy watching this dismissal pic.twitter.com/ebTdD4weIe
— Rahul Sharma (@CricFnatic) April 24, 2023
Now he opened the mouth of Indian cricket twitter 😊
— KT (@IconicRcb) April 24, 2023
— krishnan (@pakrishnan5) April 24, 2023
— An$hu (@haramii_balak12) April 24, 2023
His girlfriend not coming to stadium...
— Liberal Hyderabadi (@Phanumantu_DHF) April 24, 2023
Kya hogya ise bahut hawa me ud raha tha ek fluke innings k baad okat me aagya na
— अनिकेत मिश्रा (@AniketMishraa9) April 24, 2023
Run banae jh..t bhar bakchodi kre raat bhar
— ᶻ (@herz762) April 24, 2023
Attitude se Bahar aa lawde @harrybrook
— aashu (@aashu291298) April 24, 2023
दिल्ली की बल्लेबाजी में नहीं दिखा जोश
पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर पारी की शुरुआत करने उतरी दिल्ली को शुरुआत से लेकर अंत तक झटके ही लगते रहे। पहले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने फिलिप साल्ट को गोल्डन डक आउट किया। इसके बाद खतरा बन रहे मिचेल मार्श को टी- नटराजन ने 25 रन पर lbw आउट कर हैदराबाद को बड़ी राहत दिलाई।
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर के हाथ में कप्तान एडेन मार्करम ने गेंद दिया और उनहोएन 1 ही ओवर में 4 ओवर के कोटे का काम कर दिया। सुंदर ने अपने दूसरे ओवर में डेविड वॉर्नर (21 रन), सरफराज खान (10 रन) और अमन हकीम (4 रन) का विकेट झटका और दिल्ली को बैकफूट पर धकेल दिया।
हालांकि मनीष पांडे और अक्षर पटेल की 34 -34 रनों की पारी के बदौलत दिल्ली 144 रन बनाने में सक्षम रही। हैदराबाद के गेंदबाजों की तरफ से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए तो वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके और कमाल की गेंदबाजी दिखाई।