दुनियाभर की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में से एक आईपीएल में खेलने का सपना दुनिया के हर क्रिकेटर का होता है। आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर नाम के साथ-साथ खूब शोहरत भी ईनाम के तौर पर मिलती है।
आईपीएल 2023 में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को हैदराबाद सनराइजर्स ने 13.25 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम में शामिल किया था। इस बीच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आखिरी और निर्णायक एशेज मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म होने पर युवा इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आईपीएल मेरे लिए शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक थका देने वाला था - हैरी ब्रूक
मेगा ऑक्शन में भारी कीमत में बिकने वाले हैरी ब्रूक हालांकि आईपीएल के 16वें सीजन में अपने बल्ले से बड़ा कारनामा दिखाने में नाकाम रहे। हैरी ब्रूक हैदराबाद की ओर से खेले गए 11 मैचों में 21 की औसत और 123 की स्ट्राइक रेट से महज 190 रन बनाने में सफल रहे। जिसमें उन्होंने कोलकाता के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी भी शामिल है।
इस बीच एशेज सीरीज के आखिरी मुकाबले में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए ब्रूक ने कहा है कि "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही एशेज की तुलना में आईपीएल उनके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से अधिक थका देने वाला था।" ब्रूक के इस बयान पर फैंस ने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं।
जारी मुकाबले की बात करें तो पांचवें टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 283 रन का लक्ष्य दिया। हैरी ब्रूक ने 91 गेंदों पर 2 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 85 रन बनाकर इंग्लैंड को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाकर इंग्लैंड से 168 रन पीछे है।
यहां देखिए ब्रूक के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Lol facing 125kph was the toughest 🤔😂
— Akhtar Jamal (@AkhtarActivist) July 28, 2023
Toughest tour for him😂
— Meet Sharma (@Meet_6633) July 28, 2023
In IPL you have to be strong physically and mainly mentally ❤️
— 000.sui 🔥 (@myselfn10n) July 28, 2023
Better than pill
— $IGMA 𝕏 ABBAS 🇵🇰 (@SigmaAbbas) July 28, 2023
Bodied some random Paisa Shortage League. Where you can score centuries for fun.
— Pritam Das (@imdpritam) July 28, 2023
Baap of psl
— sword$man (@backwardpoint_) July 28, 2023
"I totally agree, IPL is no joke. It's like a battleground out there."
— Tyrion Lannister (@morecric) July 28, 2023
PSL telent cannot afford league like IPL
— Sir BoiesX 🕯️ (@BoiesX_45) July 28, 2023