Advertisment

IPL में शतक बनाने के साथ हैरी ब्रूक ने बनाए तीन जबरदस्त रिकॉर्ड्स! विराट कोहली को छोड़ा पीछे...

कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 55 गेंदों में शतक लगाने के साथ ही हैरी ब्रूक ने अपने डेब्यू आईपीएल (IPL) में ही कुछ रिकॉर्ड्स अपने...

author-image
Manoj Kumar
New Update
HARRY BROOK

HARRY BROOK

आईपीएल (IPL) 2023 के मिनी ऑक्शन के तीन सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हैरी ब्रूक ने शुरुआती मुकाबलों में खराब बल्लेबाजी के कारण खूब आलोचना सही थी। लेकिन 14 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शतक जड़कर ब्रूक ने सभी आलोचकों का मुंह अपनी शानदार बल्लेबाजी से बंद कर दिया है। इससे पहले ब्रूक के लिए आईपीएल उतना अच्छा नहीं जा रहा था।

Advertisment

वह शुरुआती मुकाबलों में स्पिन गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते नजर आ रहे थे, हालांकि इस मुकाबले में भी स्पिन गेंदबाजों के सामने इनका स्ट्राइक रेट एक दम से गिर गया था , लेकिन तेज गेंदबाजों को ब्रूक ने मैदान की हर दिशा में शॉट लगाए। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 55 गेंदों में शतक लगाने के साथ ही ब्रूक ने अपने डेब्यू आईपीएल में ही कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए है। इस आर्टिकल में हम उन्ही रिकॉर्ड्स की बात करेंगें।

 

1. IPL में शतक लगाने वाले पांचवे इंग्लिश बल्लेबाज

Advertisment

अपने डेब्यू आईपीएल के चौथे मैच में ही शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक पांचवे इंग्लिश खिलाड़ी हैं जिसने आईपीएल में शतक जड़ा है। हैरी ब्रूक से पहले यह कारनामा केविन पीटरसन (1 बार ), बेन स्टोक्स (2 बार ), जोस बटलर (5 बार ) और जॉनी बेयरस्टो (1 बार)  इंग्लिश बल्लेबाजों ने किया है। साथ ही हैरी ब्रूक आईपीएल 2023 के सीजन में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए है। इससे पहले इस आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर शिखर धवन (99* रन) के नाम था।

2. शतक लगाने वाले तीसरे हैदराबादी खिलाड़ी

कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही हैरी ब्रूक आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले तीसरे हैदराबाद के खिलाड़ी बन गए है, उनसे पहले यह कारनामा इनके हमवतन जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर कर चुके हैं, लेकिन ब्रूक हैदराबाद से बाहर शतक लगाने वाले पहले हैदराबादी खिलाड़ी बन गए है। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने हैदराबाद में ही शतक लगाया था।

Advertisment

3. सबसे कम मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज

शुरुआती तीन मैचों में संघर्ष करने के बाद ब्रूक ने अपने चौथे ही आईपीएल मैच में शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही सबसे कम मैचों में शतक लगाने के मामले में ब्रूक तीसरे स्थान पर आ गए हैं।  ब्रूक केवल ब्रेंडन मैकुलम और माइक हसी से पीछे हैं, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में आईपीएल शतक बनाया था। और  एंड्रयू साइमंड्स और जॉनी बेयरस्टो के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में शतक बनाया।

 

 

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Hyderabad Kolkata