किसी भी खिलाड़ी को अपने डेब्यू इंटरनेशनल मैच में अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद रहती है। ऐसे में अगर पर्दापण मुकाबले में ही प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिल जाए, तो इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती है। कुछ ऐसा ही ऑलराउंडर हर्षल पटेल के साथ हुआ, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। हालांकि, मैच के बाद हर्षल ने खुलासा किया कि उन्हें किसी और भारतीय खिलाड़ी को यह पुरस्कार मिलने की उम्मीद थी।
हर्षल को नहीं थी प्लेयर ऑफ द मैच बनने की उम्मीद
टीम इंडिया द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला जीतने के बाद ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने युजवेंद्र चहल के साथ खास बातचीत की। युजी के इंटरव्यू सेगमेंट 'चहल टीवी' पर काफी लम्बे समय बाद हुए डेब्यू को लेकर हर्षल पटेल ने कहा, "मुझे पर्दापण करने में कुछ समय लग गया लेकिन मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है। मैं बहुत खुश हूं कि घरेलू क्रिकेट में सीखी हुई चीजें मैंने अपने पहले मैच में इस्तेमाल कर पाई। इससे बेहतर डेब्यू नहीं हो सकता था।"
हर्षल पटेल को मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ दो विकेट लेने पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, लेकिन उन्हें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। पटेल ने कहा, "सच कहूं तो मुझे यह पुरस्कार जीतने की कोई उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा कि केएल राहुल को यह पुरस्कार मिलना चाहिए था लेकिन मुझे कोई शिकायत भी नहीं है। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वो एक बेहतरीन पारी थी।"
भारत ने आसानी से जीता मैच
दूसरे टी-20 की बात करें तो रोहित शर्मा ने एकबार फिर टॉस जीता और उन्होंने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी टीम को मैच में अच्छी शुरुआत जरूर मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अपनी पारी को लम्बा नहीं पाया। टीम इंडिया के लिए हर्षल पटेल ने 25 रनों पर दो विकेट झटके, जबकि बाकी के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मैदान के हर दिशा में शॉट मारे और दर्शकों का मनोरंजन किया। अंत में टीम इंडिया ने केवल 17.2 ओवर में मैच अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है।