बैंगलोर के खिलाड़ी हर्षल पटेल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी बहन का निधन हो गया है, जिसके बाद उन्होंने इंडियन टी-20 लीग के बायो बबल को छोड़ दिया और घर लौट गए। शनिवार 9 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ सात विकेट से जीत के बाद हर्षल पटेल को इस बुरी खबर के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद वह घर के लिए रवाना हो गए।
पिछले कुछ समय से हर्षल पटेल बैंगलोर की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनका पिछला संस्करण भी शानदार रहा था। शनिवार को मुंबई के खिलाफ बैंगलोर की जीत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हर्षल ने चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर दो कीमती विकेट चटकाए।
फिर से बायो बबल से जुडे़ंगे हर्षल पटेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्षल पटेल 12 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ बैंगलोर के अगले मुकाबले से पहले टीम के बायो बबल से फिर से जुड़ेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार इंडियन टी-20 लीग के एक सूत्र ने कहा, दुर्भाग्य से हर्षल पटेल को अपने परिवार में मृत्यु के कारण बायो बबल छोड़ना पड़ा। वह 12 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ अगले मैच से फिर से जुड़ेंगे।
पिछले सीजन में हर्षल पटेन ने जीता पर्पल कैप
बता दें कि इंडियन टी-20 लीग के 2021 संस्करण में हर्षल पटेल ने 32 विकेट लिए थे और पर्पल कैप जीता था। इस बीच हर्षल पटेल ने इस सीजन भी अच्छी गेंदबाजी की है और चार मैचों में 6 विकेट लिए हैं। उन्होंने निचले क्रम में आकर कुछ उपयोगी रन भी बनाए हैं।
वहीं बैंगलोर ने भी अपने चार में से तीन मैच जीते हैं और फिलहाल वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है। शनिवार को हुए मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव के 68 रनों की मदद से 151 रन बनाए, जिसके जवाब में अनुज रावत और विराट कोहली की दमदार बल्लेबाजी की बदौलत बैंगलोर ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।