Advertisment

दिवंगत बहन को याद कर हर्षल पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक पोस्ट

भावुक हर्षल पटेल ने हाल में अपनी दिवंगत बहन को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Harshal Patel: (Source: BCCI/IPL)

Harshal Patel: (Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग का 15वां संस्करण इस समय खेला जा रहा है। इस बीच 9 अप्रैल को हर्षल पटेल की बहन का निधन हो गया और उन्हें चेन्नई के खिलाफ मैच के बाद बायो-बबल छोड़कर घर लौटना पड़ा। हालांकि अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताने के बाद हर्षल वापस बैंगलोर के कैंप में लौट आए। वह बायो-बबल में रहे और 16 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में खेले। इस मैच में हर्षल पटेल ने चार ओवर गेंदबाजी की और बिना विकेट लिए 40 रन दिए।

Advertisment

इस बीच भावुक हर्षल पटेल ने हाल में अपनी दिवंगत बहन को याद करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट लिखा है। अपने नोट में उन्होंने बहन के साथ उस समय के बातचीत को याद किया है, जब वह इंडियन टी-20 लीग से पहले अपनी बहन के साथ अस्पताल में थे।

बहन के लिए हर्षल ने लिखा भावुक नोट

हर्षल पटेल ने अपने नोट में लिखा, दीदी आप हमारे जीवन की सबसे दयालु और खुशमिजाज इंसान थी। आपने अंतिम सांस तक अपने चेहरे पर हंसी के साथ जीवन में अविश्वसनीय कठिनाइयों का सामना किया। जब मैं भारत वापस आने से पहले आपके साथ अस्पताल में था, तो आपने मुझसे कहा था कि अपने खेल पर फोकस करो और मेरी चिंता मत करो। वे शब्द ही एकमात्र कारण थे कि मैं कल रात वापस आकर मैदान में उतर सका।

Advertisment

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Harshal Patel (@harshalvp23)

उन्होंने आगे लिखा, अब मैं आपको याद करने और सम्मान देने के लिए बस इतना ही कर सकता था। मैं वह सब कुछ करूंगा जिससे आपको मुझ पर गर्व हो। मैं आपको अपने जीवन के हर पल, अच्छे और बुरे दोनों समय में याद करूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। रेस्ट इन पीस जदी।

Advertisment

पिछले सीजन हर्षल पटेल ने जीता था पर्पल कैप

इंडियन टी-20 लीग के 2021 संस्करण में हर्षल पटेल ने 32 विकेट लिए थे और पर्पल कैप जीता था। इसे देखते हुए बैंगलोर ने मेगा नीलामी में उन्हें वापस 10.75 करोड़ रुपये की राशि में टीम में शामिल किया। इस सीजन अभी तक हर्षल पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की है और अब तक पांच मैचों में छह विकेट लेकर अपनी योग्यता साबित की है। उन्होंने निचले क्रम में आकर कुछ उपयोगी रन भी बनाए हैं।

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 harshal patel Bangalore