दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कुल चार विकेट झटके और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। वह काफी किफायती भी रहे। उन्होन 3.1 ओवर में केवल 25 रन दिए। भारत ने तीसरे टी-20 में 48 रनों की जीत दर्ज की।
पिछले साल टी 20 विश्व कप के बाद हर्षल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और छोटे टी-20 करियर में उन्होंने केवल 11 मैचों में 19.52 की औसत से 17 विकेट हासिल किए हैं। इस बीच दाए हाथ के तेज गेंदबाज ने अब अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि उन्हें नए कौशल सीखने की जरूरत है क्योंकि वह तेज गति से गेंदबाजी नहीं कर सकते।
'मैं उमरान मलिक के जैसा तेज गेंदबाजी नहीं कर सकता'
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक हर्षल पटेल ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो लोग अनुमान लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि मैं पिछले दो सालों में ( इंडियन टी-20 लीग) क्या गेंदबाजी कर रहा हूं। हर गेंदबाज के साथ विपक्षी बल्लेबाज जितना देर खेलेंगे, तो उन्हें एहसास होगा कि गेंदबाज की ताकत और पैटर्न क्या है। एक गेंदबाज के तौर पर मेरा काम उनसे एक कदम आगे रहना है।
उन्होंने कहा कि दिन के अंत में आपके पास 15 योजनाएं हो सकती है, लेकिन किसी खास दिन दबाव की स्थिति में यदि आप अच्छा नहीं कर पाते हैं और आत्मविश्वास के साथ अमल नहीं करते हैं तो सब कुछ ठीक नही होता है।
हर्षल पटेल ने कहा मैं पेस के बारे में चिंता नहीं कर सकता क्योंकि मैं उमरान मलिक के जैसा तेज गेंदबाजी नहीं कर सकता। मुझे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को प्रभावी बनाने के लिए की स्किल्स डेवलेप करने होंगे। मैं कभी भी एक्सप्रेस गेंदबाज नहीं रहा हूं, हालांकि खास दिन 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंक सकता हूं। मेरा फोकस हमेशा अपनी गेंदबाजी स्किल्स को डेवलप करने पर रहा है।
तीसरे टी-20 मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हर्षल पटेल 17 जून को राजकोट में खेले जाने वाले चौथे टी-20 मैच में अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। सीरीज का आखिरी मैच 19 जून रविवार को होगा। दक्षिण अफ्रीका अभी भी पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।