आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अधिक समय नहीं बचा है और इसको लेकर अभी भी भारतीय टीम को लेकर लगातार पशोपेश का मामला देखने को मिल रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का सीजन इस समय यूएई में ही खेला जा रहा है, जिसमें आरसीबी की तरफ से खेलने वाले मध्यम गति के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है।
अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि भारतीय टीम मैनेजमैंट हर्षल पटेल के अलावा केकेआर टीम के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर और तेज गेंदबाज शिवम मावी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के साथ जोड़ सकती है, जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी।
वहीं, इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को नेट गेंदबाज के तौर पर पहले ही टीम के साथ जोड़ा जा चुका है। उमरान ने जहां अपनी गति से सभी को प्रभावित किया तो वहीं हर्षल पटेल, अय्यर और मावी ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता।
क्रिकबज्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सभी खिलाड़ियों को आईपीएल के बाद दुबई में ही रुकने का आदेश दिया जा सकता है, जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी क्वारंटाइन होंगे। इसके अलावा सुपर-12 के लिए पहले ही क्वालिफाई करने वाले देशों को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीमों का अंतिम ऐलान 15 अक्टूबर तक करना है।
हार्दिक पांड्या को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर इस समय भारतीय टीम के चयनकर्ताओं की चिंता अधिक बढ़ी हुई है। दरअसल, हार्दिक फेज-2 के किसी भी मैच में गेंदबाजी करते हुए नहीं दिखाए दिए जिससे टीम के संतुलन को लेकर चिंता जाहिर की गई है। इसी कारण हर्षल पटेल को भी यूएई में रुकने का आदेश दिया जा सकता है।
भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी में है जहां वह अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद टीम को न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के अलावा प्रथम राउंड से क्वालिफाई करने वाली 2 टीमों के साथ खेलना है।