आईपीएल 2021 सीजन के फेज-2 की शुरुआत आज से हो रही है। बीसीसीआई ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस सीजन के बाकी बचे मैच भारत में कराने के बजाय यूएई में कराने का फैसला किया है। इस सीजन के फेज-2 में आज पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा, जो इस सीजन का 30वां मैच होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2021 सीजन का पहला चरण काफी अच्छा रहा था और टीम ने 7 मैचों में 5 में जीत हासिल की। वह अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम का सफर इस सीजन में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मुंबई इंडियंस अंक तालिका में चौथे पायदान पर है।
मैच जानकारी
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, मैच 30
स्थान – दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
समय और स्थान – 19 सितंबर, भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर
लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
संभावित अंतिम एकादश
चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स की इस मैच को लेकर संभावित अंतिम एकादश की बात की जाए तो इस बार टीम में स्पिन गेंदबाज अधिक देखने को मिल सकते है। इसकी सबसे बड़ी वजह यूएई के विकटों का धीमा होना है, जिनपर शॉट लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होगा।
संभावित एकादश – रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर।
मुंबई इंडियंस
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम को लेकर बात की जाए तो पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी जहां क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा के कंधों पर रहने वाली है। तो वहीं स्पिन गेंदबाजी में टीम के पास राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या के तौर पर 2 शानदार विकल्प देखने को मिल जायेंगे।
संभावित एकादश – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, जिम्मी नीशम, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
संभावित Dream11 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायडू, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक, कायरन पोलार्ड, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर।