20-20 वर्ल्ड कप : भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सुपर 12 के पॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर, देखें

वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में बड़े उलटफेर हुए हैं। मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है तो वहीं न्यूजीलैंड और भारत..।

author-image
Manoj Kumar
New Update
virat kohli (image source: twitter )

virat kohli (image source: twitter )

20-20  वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मुकाबले  22 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। उसके बाद टूर्नामेंट में हुए 4 मुकाबलों के बाद ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड टॉप पर है। वहीं 23 अक्टूबर को खेले गए मैचों में श्रीलंका और भारत ने 2-2 पॉइंट्स अपने खाते में लाए। दोनों टीमों ने आयरलैंड और कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ क्रमशः नौ और चार विकेट से जीत हासिल की।

Advertisment

भारत ने पाकिस्तान से लिया बदला

टूर्नामेंट में सुपर 12 का चौथा मुकाबला भारत -पाकिस्तान के बीच खेला गया जो बेहद ही रोमांच से भरा था। हर एक गेंद फैंस की धड़कनें बढ़ा दे रही थी। बात करें मैच की तो भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, लेकिन शुरुआती झटकों के बावजूद वह 159 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहें। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतकीय पारियां खेली जिसने टीम को मजबूती दी।

कोहली के बल्ले ने शांत की पाकिस्तान की आवाज

इसके जवाब में भारत की शुरुआत भी पाकिस्तान से थोड़ी ज्यादा निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, रोहित शर्मा, और सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हो गए। लेकिन इसके बाद विराट का बल्ला बोला। उनकी और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने न सिर्फ भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला, बल्कि जीत की दहलीज तक पहुंचाया। आखिरी ओवर की एक हर एक गेंद रोमांच से भरपूर थी।

Advertisment

लेकिन अंत में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पिछली वर्ल्ड कप की हार का बदला लिया और 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली ने जिस तरह से भारत को जीत दिलाई, उसने स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों के साथ करोड़ों भारतीय को झूमने पर मजबूर कर दिया।

वर्ल्ड कप में अब तक 3 मैच ग्रुप 1 से और ग्रुप 2 से 1 मैच खेले गए हैं। आइए जानें धमाकेदार मैचों के बाद क्या है 20-20 वर्ल्ड कप का पॉइंट्स टेबल।

20-20 वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल ग्रुप 1

टीम मैच जीत हार ड्रॉनो रिजल्ट पॉइंट्सनेट रन रेट 
न्यूजीलैंड1100024.450
श्रीलंका1100022.467
इंग्लैंड1100020.620
अफगानिस्तान101000-0.620
आयरलैंड101000-2.467
ऑस्ट्रेलिया101000-4.450
Advertisment

वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल ग्रुप 2

टीम मैचजीत हार ड्रॉनो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट 
भारत1100020.050
पाकिस्तान101000-0.050
Australia Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Sri Lanka Bangladesh Pakistan England Zimbabwe Afghanistan New Zealand South Africa Ireland