इंडियन टी-20 लीग: टूर्नामेंट इतिहास के टॉप-3 बेस्ट कैच पर डालिए एक नजर

इंडियन टी-20 लीग में बल्लेबाज फैन्स और दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
इंडियन टी-20 लीग: टूर्नामेंट इतिहास के टॉप-3 बेस्ट कैच पर डालिए एक नजर

इंडियन टी-20 लीग 2023 को लेकर सभी फ्रेंचाइची टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट हाल ही में जारी की है। अब मिनी ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने दल को और मजबूत करना चाहेंगे।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग में बल्लेबाज फैन्स और दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पिछले कुछ संस्करणों में शानदार फील्डिंग प्रयास देखने को मिले हैं। इस आर्टिकल में हम टूर्नामेंट इतिहास के ऐसे ही तीन अद्भुत कैच की बात करेंगे।

3. बैंगलोर के खिलाफ क्रिस लिन का कैच

publive-image

बैंगलोर बनाम कोलकाता का मुकाबला काफी रोमांचक दौर में था, जब बैंगलोर को जीत के लिए तीन गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी। उस समय एबी डिविलियर्स क्रीज पर थे और उन्होंने विनय कुमार की गेंद पर डीप मिड विकेट की ओर हवाई शॉट लगाया। लेकिन बाउंड्री पर मौजूद क्रिस लिन ने गेंद को छलांग लगाते हुए पकड़ लिया।

इस दौरान वह बाउंड्री की रस्सी से बचने के लिए क्रिस लिन नीचे गिरे और एक हाथ से खुद को बचाया। इस तरह उन्होंने शानदार तरीके से गेंद को लपक लिया। यह कैच अब तक बेस्ट कैचों में से एक है।

Advertisment

2. हैदराबाद के खिलाफ एबी डिविलियर्स का कैच

publive-image

निश्चित रूप से एबी डिविलियर्स बेस्ट फील्डरों में से एक हैं। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में लगातार अपनी फील्डिंग से काफी प्रभावित किया है। 2018 में हैदराबाद बनाम बैंगलोर मैच में उन्होंने एक हैरतअंगेज पकड़ा था। एलेक्स हेल्स ने मोईअ अली की शॉर्ट गेंद पर डीप मिड विकेट पर बड़ा शॉट लगाया, लेकिन डिविलियर्स ने हवा में छलांग लगाते हुए दाएं हाथ से शानदार कैच लपका। इस कैच को देखकर सभी की मुंह खुले के खुले रह गए।

1. राजस्थान के खिलाफ कायरन पोलार्ड का कैच

Advertisment

publive-image

कायरन पोलार्ड यू तो अपनी बिग हिटिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 2014 में मुंबई बनाम राजस्थान मुकाबले में उन्होंने केविन कूपर को आउट करने के लिए एक बेहतरीन कैच लपका था। सभी मान बैठे थे कि यह सिक्स हो जाएगा, लेकिन पोलार्ड ने बाउंड्री के लगभग अंदर से गेंद को वापस खींच लिया और ऊपर की ओर फेंक दिया। इस दौरान वह गिर गए फिर भी वापस उठते हुए गेंद को जमीन पर गिरने से पहले उसे पकड़ लिया। यह इंडियन टी-20 लीग के इतिहास में सबसे बेहतरीन कैच है।

Cricket News India General News IPL INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 AB DE VILLIERS Kieron Pollard