Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की तीन बेहतरीन पारियों पर डालिए एक नजर

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 20-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 76.81 की औसत व 129.60 के स्ट्राइक रेट से 845 रन बनाए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

विराट कोहली भारतीय दल का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वह पिछले कई सालों से तीनों प्रारूप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने 20-20 वर्ल्ड कप में कई शानदार पारियां खेली हैं। वह 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। विराट ने 20-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 76.81 की औसत व 129.60 के स्ट्राइक रेट से 845 रन बनाए हैं।

Advertisment

इसके अलावा विराट कोहली के नाम टूर्नामेंट में सबसे अधिक (10) अर्धशतक भी है। इस बार 20-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम को विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस आर्टिकल में हम विराट कोहली के ऐसी तीन सर्वश्रेष्ठ पारियों के बारे में बात करेंगे, जो उन्होंने 20-20 वर्ल्ड के दौरान खेली है।

1. नाबाद 82 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2016

2016 के टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 14 ओवर में 94 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। भारत को अंतिम 3 ओवरों में 39 रन चाहिए थे और 30 गेंदों में 35 रन बनाकर क्रिज पर टिके कोहली ने गियर बदलते हुए जेम्स फॉकनर और नाथन कूल्टर नाइल की जमकर खबर ली। कोहली ने आखिरी के 47 रन सिर्फ 21 गेंदों में बनाए। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए।

Advertisment

2. नाबाद 72 बनाम साउथ अफ्रीका, 2014

कोहली ने 2014 20-20 वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक यादगार पारी खेली। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली ने डेल स्टेन, इमरान ताहिर और मोर्न मोर्कल जैसी धाकड़ गेंदबाजी अटैक के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली। उनके इस पारी की मदद से भारत 2007 के बाद 20-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी।

3. नाबाद 55 बनाम पाकिस्तान, 2016

Advertisment

टूर्नामेंट के दौरान सुपर-10 चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ। बारिश से बाधित इस मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी को 118 रनों पर सीमित कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम 5वें ओवर में 23 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस गई। पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे बाकी के भारतीय बल्लेबाज संघर्ष कर रहे थे, लेकिन कोहली ने नाबाद अर्धशतक बनाया। उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था।

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 T20-2022