WTC Final: जोश हेजलवुड ने बोला कोहली की फिटनेस 'माशाल्लाह', फैंस बोले "फिटनेस का अचार..."

आईपीएल में बैंगलोर के लिए कोहली के साथ खेलने वाले गेंदबाज जोश हेजलवुड ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले कोहली की जमकर तारीफ की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli and Josh Hazlewood

Virat Kohli and Josh Hazlewood

7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैड के 'द ओवल' मैदान में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमें इंग्लैड में जमकर पसीना बहा रही हैं। बता दें कि, दोनों टीमों ने कुछ दिनों पहले ही अपनी-अपनी टीमों की घोषणाएं की थी। दोनों टीमों के नजरिए से यह मुकाबला बेहद ही अहम है। इसलिए भारतीय टीम ने लंबे समय से बाहर चल रहे मध्यक्रम बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन का तोहफ़ा देते हुए टीम में शामिल किया ह।

Advertisment

हालांकि, अधिकतर भारतीय बल्लेबाज आईपीएल खेलकर इंग्लैड पहले ही पहुंच गए थे। इस हाई वोल्टेज टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर तैयारी करना चाहते हैं, ताकि वह अलग-अलग परिस्थितियों में खेल सके। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के फिटनेस की तारीफ करते हुए एक बयान दिया है। यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कोहली ट्रेनिंग के लिए सबसे पहले... - जोश हेजलवुड

आईपीएल में बैंगलोर के लिए कोहली के साथ खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। हेजलवुड ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा  "मैनें देखा है कि यह इंसान कितनी मेहनत करता है। आप सबसे पहले उनकी फिटनेस, फिल्डिंग और बल्लेबाजी देखिए। वह फील्ड में कितने शानदार हैं।"

इसके बाद उन्होंने कहा कि, "वह हमेशा ट्रेनिंग के लिए सबसे पहले आते हैं और वह सबसे बाद में जानें वाले इंसान हैं। कोहली जिस उत्साह के साथ ट्रेनिंग करते हैं, उस चीज को देखकर हर किसी को अधिक मेहनत करने का मन करता है।"

Advertisment

फैंस ने जोश हेजलवुड के बयान पर दिया जवाब

हेजलवुड के इस बयान पर फैंस मजाकिया अंदाज में उनसे कोहली को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आउट नहीं करने की मांग करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि, हेजलवुड चोट के चलते आईपीएल के इस सीजन में ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए थे। लेकिन उन्होंने अब WTC फाइनल के लिए खुद को फिट घोषित कर दिया है।

यहां देखिए जोश हेजलवुड के बयान पर फैंस के रिएक्शन

India Virat Kohli Cricket News Australia T20-2023 Test cricket