Advertisment

संजू सैमसन को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, मोहम्मद कैफ ने लगाई चयनकर्ताओं से गुहार!

वेस्टइंडीड दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों सीरीज अपनी नाम की है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sanju Samson and Mohammad Kaif

Sanju Samson and Mohammad Kaif

भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज संजू सैमसन को पिछले कई महीनों बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में संजू सैमसन को टीम मैनेजमेंट ने मौका देते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

Advertisment

हालांकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में संजू सस्ते में आउट होकर मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे संजू ने सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 41 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर मौके को कुछ हद तक भुनाया। इस बीच पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर एक बड़ा बयान दिया है।

संजू सैमसन को लेकर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों सीरीज अपनी नाम की है। अब भारत पांच टी-20 मैचों की सीरीज को जीतकर मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा। इस बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जमकर तारीफ की है।

Advertisment

मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल किए जाने की तरफदारी करते हुए कहा है कि "मैं संजू सैमसन से बहुत प्रभावित हूं, उन्होंने प्रभावशाली पारियां खेली हैं, चाहे वह चौथे या पांचवें नंबर पर हों, मुझे लगता हैं कि वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है। संजू ने तीसरे वनडे में जो पारी खेली वो बहुत अद्भुत थी।"

गौरतलब है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। हालांकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर होने के कारण भारतीय टीम उनकी जगह किसी युवा मध्यक्रम बल्लेबाज की तलाश कर रही है। अगर राहुल और अय्यर वनडे वर्ल्ड कप तक टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे तो संजू सैमसन बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं।

यहां देखिए कैफ के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

T20-2023 Cricket News India Asia Cup 2023 Sanju Samson ODI World Cup 2023