in

संजू सैमसन को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, मोहम्मद कैफ ने लगाई चयनकर्ताओं से गुहार!

संजू सैमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था।

Sanju Samson and Mohammad Kaif
Sanju Samson and Mohammad Kaif

भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज संजू सैमसन को पिछले कई महीनों बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला है। दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में संजू सैमसन को टीम मैनेजमेंट ने मौका देते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

हालांकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में संजू सस्ते में आउट होकर मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे संजू ने सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 41 गेंदों में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 51 रन बनाकर मौके को कुछ हद तक भुनाया। इस बीच पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर एक बड़ा बयान दिया है।

संजू सैमसन को लेकर मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों सीरीज अपनी नाम की है। अब भारत पांच टी-20 मैचों की सीरीज को जीतकर मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगा। इस बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में संजू सैमसन की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने जमकर तारीफ की है।

मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल किए जाने की तरफदारी करते हुए कहा है कि “मैं संजू सैमसन से बहुत प्रभावित हूं, उन्होंने प्रभावशाली पारियां खेली हैं, चाहे वह चौथे या पांचवें नंबर पर हों, मुझे लगता हैं कि वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है। संजू ने तीसरे वनडे में जो पारी खेली वो बहुत अद्भुत थी।”

गौरतलब है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेला जाएगा। हालांकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर होने के कारण भारतीय टीम उनकी जगह किसी युवा मध्यक्रम बल्लेबाज की तलाश कर रही है। अगर राहुल और अय्यर वनडे वर्ल्ड कप तक टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे तो संजू सैमसन बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं।

यहां देखिए कैफ के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Ms Dhoni Dhoni viral video

Dhoni viral video: ‘शर्मनाक हरकत!’ धोनी का 2007 वर्ल्ड कप फाइनल का एक पुराना वीडियो हुआ वायरल

Virender Sehwag

“मुझे धक्का दिया…. कॉलर पकड़कर घसीटा” वीरेंद्र सहवाग की जब इस गोरे प्लेयर ने की थी जमकर पिटाई!