भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। लेकिन प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को शामिल करने को लेकर बहस लगातार जारी है।
आपको बता दें कि केएल राहुल इस वक्त खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में उन्होंने महज 38 रन बनाए। इसको लेकर उनकी काफी आलोचनाएं भी हो रही है, लेकिन भारतीय टीम के कोच और कप्तान का उन्हें लगातार समर्थन मिल रहा है।
इस बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को सपोर्ट किया है।
रवि शास्त्री ने गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात की
शास्त्री ने कहा, 'वह (शुभमन गिल) इस समय बहुत अच्छा है और चाहे वह स्कोर करे या स्कोर न करे, फॉर्म के आधार पर, योग्यता के आधार पर, वह एक मौके का हकदार है। टीम मैनेजमेंट केएल राहुल के फॉर्म को जान रहे हैं और वे उनकी मानसिक स्थिति को जानते हैं। उन्हें पता है कि उन्हें गिल जैसे किसी व्यक्ति को कैसे देखना चाहिए।'
रवि शास्त्री ने कहा, 'यहां, आप टॉप फॉर्म चाहते हैं, आप गिल जैसा कोई चाहते हैं, जो रेड हॉट है। वह चुनौती देगा। उसे चुनौतियों को हराना होगा और स्क्वॉड में शामिल होना होगा। अब, वह उप-कप्तान नहीं है, यह टीम प्रबंधन का फैसला होना है।'
उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'बिल्कुल नहीं। मेरा सीधा मतलब है, यह प्रदर्शन के आधार पर आता है। आप इसे बोर्ड पर चिपकाते हैं। यह प्रदर्शन है। एक कोच के लिए यह कठिन बात है, मुझे याद है कि मुझे इसे कई बार करना पड़ा, आप बस बैठो और खिलाड़ी को समझाओ, 'यह वही है जो बोर्ड पर है, तुम क्या सोचते हो?'