Advertisment

" इसे IPL में औकात से ज्यादा पैसा..." आईपीएल के इस खिलाड़ी को लेकर एबी डीविलियर्स ने दिया कड़ा बयान

एबी डीविलियर्स के मुताबिक सैम करन के लिए पंजाब किंग्स काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रही है।

author-image
Joseph T J
New Update
AB De Villiers

AB De Villiers

युवा इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी सैम करन का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से इंग्लैंड से लेकर उनकी आईपीएल टीम पंजाब के लिए अच्छा नहीं रहा। हालांकि बावजूद इसेक पंजाब के मैनेजमैंट ने उनपर भरोसा दिखाते हुए उन्है रिलीज नहीं किया। बता दें कि स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर आईपीएल 2023 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों में से एक है। पंजाब ने करन को 18.50 करोड़ रुपये की भारी सैलरी में खरीदा था। इस बीच हालिया 19 दिसंबर को दुबई में हुई आईपीएल 2024 को लेकर हुए मिनी निलामी के बाद पूर्व दिग्गज साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज और बैंगलोर के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने सैम करन को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

Advertisment

पूर्व दिग्गज साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज के मुताबिक पंजाब किंग्स की टीम सैम करन को ज्यादा पैसे दे रही है। आईपीएल 2023 ऑक्शन के दौरान सैम करन के लिए भले ही काफी महंगी बोली लगी थी लेकिन वो उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और ज्यादातर मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे। सैम करन ने आईपीएल 2023 के दौरान 14 मैचों में केवल 10 ही विकेट लिए थे और काफी महंगे भी साबित हुए थे। सबको उम्मीद थी कि पंजाब किंग्स की टीम सैम करन को रिलीज कर देगी, क्योंकि वो काफी महंगे साबित हुए हैं लेकिन टीम ने ऐसा नहीं किया।

सैम करन को टीम से रिलीज कर देना चाहिए था - एबी डीविलियर्स

एबी डीविलियर्स के मुताबिक सैम करन के लिए पंजाब किंग्स काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रही है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, "मैं कोई ऐसी बात नहीं करता जिस पर विवाद हो लेकिन मेरी राय में पिछले कुछ साल से सैम करन को बहुत ज्यादा पैस मिल रहे हैं। वो खराब खिलाड़ी नहीं हैं और मैं उन्हें काफी पसंद करता हूं। वर्ल्ड कप में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन ये कुछ साल पहले की बात है। आईपीएल में उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इंग्लैंड के लिए भी वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उन्हें पिछले कुछ सालों से ज्यादा पैसे मिल रहे हैं और पंजाब किंग्स चाहती तो उन्हें रिलीज करके काफी पैसे पर्स में बचा सकती" 

Advertisment

 

 

Punjab Kings Sam Curran AB DE VILLIERS