इंडियन क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे तमाम विवादों के बाद एसीसी ने आखिरकार एशिया कप के आयोजन को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में एसीसी ने भारत और पाकिस्तान दोनों को निराश नहीं करते हुए, बीच का रास्ता निकाल लिया है।
इसके तहत भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की भी जरूरत नहीं होगी और पाकिस्तान भी अपने मुकाबले घरेलू सरजमीं पर खेल पाएगा।
दरअसल, एसीसी ने पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करते हुए कुछ बदलावों के साथ एशिया कप के आयोजन को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप के चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकि बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। इस बीच एसीसी के इस फैसले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर राशिद लतीफ ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
एसीसी के इस फैसले ने पीसीबी को मुंह दिखाने लायक छोड़ दिया- राशिद लतीफ
पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एशिया कप के आयोजन को लेकर लिए गए एसीसी के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि इस फैसले से सभी खुश है। एसीसी के इस मॉडल में हर किसी की जीत है। इससे जय शाह भी खुश हैं, नजम सेठी भी खुश हैं, श्रीलंका बोर्ड भी खुश है और बाकी देश भी खुश है।
राशिद लतीफ ने आगे कहा कि, 'इंडियन क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सचिव जय शाह भी ऐसा ही फैसला चाहते थे। वो चाहते थे कि उनके एशियन क्रिकेट काउंसिल का प्रेसिडेंट रहते बड़े इवेंट का आयोजन हो ताकि उनके काम को पहचान मिल सके। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी गंभीर स्थिति में था। उन्हें भी अपना चेहरा बचाने के लिए किसी विकल्प की तलाश थी। भारत और पाकिस्तान दोनों ही इसमें सफल रहे हैं। तीसरा फायदा श्रीलंका को हुआ क्योंकि वो 9 मैचों की मेजबानी करेंगे। अफगानिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश को अपनी-अपनी फीस मिलेगी। इसलिए ये हर किसी के लिए एक अच्छा इवेंट है। पाकिस्तान खुश है, भारत खुश है और बांग्लादेश और श्रीलंका भी खुश है।'
बता दें कि पाकिस्तान में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर 2008 में हुए आतंकी हमले के बाद यह पहली बार होगा कि पाकिस्तान में एशिया कप के मैचों का आयोजन किया जाएगा।