/sky247-hindi/media/post_banners/COFyFbVnVz7yznIF0tM8.webp)
Arjun-Tendulkar-and-Rohit-Sharma (1)
18 अप्रैल को आईपीएल 2023 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से शिकस्त देकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की और जीत की हैट्रिक भी पूरी की। मुंबई को इससे पहले शुरुआती दो मुकाबले बैंगलोर और चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में SRH को अंतिम ओवर में 20 रनों की दरकार थी, लेकिन हैदराबाद लक्ष्य से दूर रह गया और उसे 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच के अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी कर अर्जुन तेंदुलकर ने सबको प्रभावित किया।
अर्जुन तेंदुलकर को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान
अंतिम ओवर में हैदराबाद को 20 रनों की दरकार थी और क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार मौजूद थे। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद युवा अर्जुन तेंदुलकर को थमाई। अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए न सिर्फ मुंबई को जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल में अपना पहला विकेट भी हासिल किया।
मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच सेरेमनी में अर्जुन के साथ खेलने और पिता-पुत्र की जोड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के अपने अनुभव को साझा किया। रोहित 2011 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं और भारतीय टीम के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी में सचिन तेंदुलकर के साथ खेल चुके हैं। अब वह वर्तमान में अर्जुन तेंदुलकर के साथ खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा ने अर्जुन के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'अर्जुन के साथ खेलना बहुत रोमांचक है, उनमें बहुत काबिलियत है। अर्जुन तीन साल से इस टीम का हिस्सा हैं। वह समझते हैं कि उनको क्या करना है। अर्जुन काफी आत्मविश्वासी भी है। वह अपनी योजनाओं में स्पष्ट है। वो शुरुआती ओवरों में स्विंग और डेथ के ओवरों में यॉर्कर गेंदें लगातार डालने में सक्षम हैं। इस मैच में हमारा प्लान वाइड यॉर्कर डालने का ही था, जिसमें अर्जुन पूरी तरह सफल हुए।
बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर के पिता और पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी मुकाबले के दौरान मुंबई के डगआउट में मौजूद थे, लेकिन अर्जुन के 20वें ओवर में सचिन डगआउट से उठकर ड्रेसिंग रूम में चले गए थे, ताकि अर्जुन पर उनके वहां होने का दबाव ना हो और वे अपनी योजनाओं को अमल ने लाने में सफल रहे।