"दामाद जैसा है हमारा..." विराट कोहली से अपने रिश्ते को लेकर शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब!

दोनों स्टार अक्सर एक दूसरे को सम्मान देते नजर आते रहे हैं। हालांकि इन दिनों दोनों स्टारों के फैंस आपस में भीड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर छिड़ी इस जंग में शाहरुख खान की एंट्री भी हो चुकी है।

author-image
Manoj Kumar
एडिट
New Update
SRK-and-Virat-Kohli

SRK-and-Virat-Kohli

बॉलीवु़ड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इससे खुश शाहरुख खान सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं। इस बीच पिछले कुछ दिनों से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और शाहरुख खान के फैंस सोशल मीडिया पर एक दूसरे से दो-दो हाथ करते दिख रहे  हैं। दोनों स्टारों के फैंस एक-दूसरे की फजीहत करने से बाज नहीं आ रहें। इस बीच शाहरुख खान का एक ट्रॉलर को विराट कोहली से रिश्ते को लेकर दिया गया जवाब जमकर वायरल हो रहा है।

शाहरुख खान ने फैंस को दिया करारा जवाब

Advertisment

दरअसल आईपीएल 2024 के दौरान पठान के गाने पर मैच के बाद झुमते नजर आए किंग खान और विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। दोनों स्टार अक्सर एक दूसरे को सम्मान देते नजर आते रहे हैं। हालांकि इन दिनों दोनों स्टारों के फैंस आपस में भीड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर छिड़ी इस जंग में शाहरुख खान की एंट्री भी हो चुकी है।

दरअसल एक फैन ने जवान के हिट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का शुक्रिया करते नजर आए किंग खान से #AskSRK में कोहली के रिश्ते के बारे में सवाल किया। जिसके जवाब में शाहरुख खान ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि 'वह मेरे अपने जैसा है और मैं हमेशा उसकी सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं... 'भाई दामाद जैसा है हमारा...'. किंग खान के इस जवाब को सुनकर कई फैंस रिएक्ट कर रहे हैं

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शाहरुख की गहरी दोस्ती है। शाहरुख और अनुष्का दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। हालाकि, अनुष्का शाहरुख को केवल एक स्टार साथी के रूप में नहीं मानती हैं; बल्कि वह उन्हें एक मार्गदर्शक और मार्गदर्शक के रूप में देखती है। शाहरुख खान का यह बयान कुछ फैंस को पंसद नहीं आ रहा। जिसके चलते कुछ फैंस शाहरुख खान को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए शाहरुख खान का जबाव

Advertisment

Cricket News Virat Kohli India India vs Australia 2023