in

20-20 WC 2022: तीन मैचों में फ्लॉप रहने के बावजूद केएल राहुल का बचाव कर रहे हैं हेड कोच द्रविड़

केएल राहुल ने अब तक खेली तीन पारियों में महज 22 रन बनाए हैं।

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का लगातार फ्लॉप रहना भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने अब तक खेली तीन पारियों में महज 22 रन बनाए हैं। राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद चर्चा है कि आगामी मैचों से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है।

इस बीच भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Team India’s Head Coach) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। टूर्नामेंट (20-20 WC 2022) में खराब प्रदर्शन के बावजूद द्रविड़ ने केएल राहुल (KL Rahul) का समर्थन किया है।

मुख्य कोच ने किया राहुल को सपोर्ट

राहुल द्रविड़ का कहना है, ‘मुझे लगता है कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनका एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। T20I में ये चीजें हो सकती हैं, शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए यह इतना आसान नहीं रहा है। यह टूर्नामेंट चुनौतीपूर्ण रहा है। वह अभ्यास मैच में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क के खिलाफ शानदार खेले थे। उन्होंने 60 या 70 रन बनाए। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि अगले कुछ मैचों में फिर से वैसा ही हो जाए।’

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘हम उनकी प्रतिभा और क्षमता के बारे में जानते हैं। वह इन परिस्थितियों के लिए बहुत उपयुक्त है। उनके पास एक अच्छा ऑलराउंड खेल और अच्छा बैकफुट खेल है, जो इन परिस्थितियों में जरूरी है। वह जिस तरह से हिट कर रहे हैं, उससे हम खुश हैं।

‘वह जानते हैं कि हमारा समर्थन है’

बाद में, मुख्य कोच से पूछा गया कि क्या केएल राहुल के साथ उनकी किसी तरह की बातचीत हुई है? इस पर उन्होंने कहा कि मीडिया के सामने वह सब कुछ नहीं बता सकते।

उन्होंने कहा कि, ‘खिलाड़ियों के साथ काफी बातचीत हुई है, लेकिन पूरी जानकारी देना मुश्किल है। निश्चिंत रहें, शब्दों और कार्यों दोनों में, पिछले वर्ष के दौरान, वह जानते हैं कि उन्हें हमारा समर्थन है। इस टूर्नामेंट में हमारा पक्ष क्या होने वाला है, इस पर काफी स्पष्टता है और हम इससे पीछे नहीं हटे हैं। हम बहुत क्रिकेट खेलते हैं, आप अलग-अलग खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों में खेलते हुए देख सकते हैं।’

बाबर आजम के रूम का वीडियो

कोहली के बाद अब बाबर आजम के होटल रूम का वीडियो हुआ लीक, शराब और चरस मिले… जानें वीडियो की सच्चाई?

prithvi shaw

“भारतीय सेलेक्शन कमेटी पाकिस्तान बोर्ड की तरह हो गई है” जानें फैंस ट्विटर पर क्यों मचा रहे हैं बवाल?