Advertisment

रवींद्र जडेजा के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंकाने वाला बयान

भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि घुटने की सर्जरी के बावजूद रवींद्र जडेजा को टी-20 विश्व कप से बाहर करना सही नहीं है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

Rahul Dravid ( Image Credit: Twitter)

भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि घुटने की सर्जरी के बावजूद रवींद्र जडेजा को टी-20 विश्व कप से बाहर करना सही नहीं है। हाल ही में जडेजा को फिर से उनकी चोट के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए एशिया कप 2022 से बाहर कर दिया गया। और उनके लिए अब फिट होकर टी-20 विश्व कप 2022 की टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा। बता दें कि वर्ल्ड कप के टीमों की घोषणा 15 सितंबर तक की जानी है।

Advertisment

जडेजा ने चल रहे एशिया कप में भारत की तरफ से पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ दो मैच खेले हैं और अपने ऑल राउंडर प्रदर्शन के साथ उन्होंने दोनों मैचों में बड़ा योगदान दिया है।

हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार 2 सितंबर को इस बात की पुष्टि की थी कि रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर किए गए हैं। और उनकी कमी पूरी करने के लिए टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है जो एशिया कप के लिए स्टैंडबाय में थे। जडेजा का बाहर होना कप्तान रोहित शर्मा और टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

जडेजा के लिए काफी कुछ रिहैब और चोट की गंभीरता पर निर्भर करेगा: राहुल द्रविड़

Advertisment

भारतीय टीम के मुख्य कोच द्रविड़ ने बताया कि जडेजा मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उन्हें लगता है कि जडेजा को टी-20 विश्व कप से बाहर करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि चोट खेल का हिस्सा है, उनकी चोट की गंभीरता का पता चलने तक उन्हें बाहर करने के बारे में विचार करना गलत है।

द्रविड़ ने क्रिकबज के हवाले से कहा, "जडेजा ने अपने घुटने को घायल कर लिया है और जाहिर तौर पर एशिया कप से बाहर हो गए हैं। वह मेडिकल टीम की देखरेख में है, डॉक्टर और विशेषज्ञों से भी सलाह ले रहे हैं। विश्व कप एक बड़ा मंच है इसलिए मैं इतनी जल्दी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहता और न ही उसे टीम से बाहर करना चाहता हूँ। हम आगे देखेंगे कि चीजें कैसे जाती है।"

जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल पहले ही चोटों के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे और जडेजा भी उसी लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

India General News Asia Cup 2023 Ravindra Jadeja T20 World Cup Rahul Dravid