राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बावजूद केएल राहुल का किया बचाव

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद भी कप्तान केएल राहुल का समर्थन किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
KL Rahul and Rahul Dravid (Source: Twitter)

KL Rahul and Rahul Dravid (Source: Twitter)

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका बेहद शर्मनाक रहा, जहां टीम को टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। पहले टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को दोनों प्रारूप मिलाकर पांच मैचों में हार मिली। वहीं, एकदिवसीय सीरीज में तो भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा लेकिन इसके बावजूद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल का बचाव किया है।

Advertisment

केएल राहुल कप्तान के रूप में लगातार बेहतर होते जाएंगे: राहुल द्रविड़

केएल राहुल के लिए यह सीरीज बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। बल्ले से उन्होंने ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखाया, जबकि कप्तानी में उन्हें हर मुकाबले में हार मिली। दूसरे टेस्ट में जब विराट कोहली चोट के कारण बाहर हुए थे तो राहुल को ही कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था लेकिन वे मैच हार गए। वहीं, वनडे सीरीज से रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद उनके उत्तराधिकारी केएल राहुल ने कप्तानी कि जिसमें उन्हें क्लीन स्वीप से हार झेलनी पड़ी।

तीसरा वनडे खत्म खत्म होने के बाद प्रेस वार्ता में राहुल द्रविड़ से केएल राहुल की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो द्रविड़ ने कहा, "राहुल ने अच्छा काम किया, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा। वे अभी शुरुआत कर रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने ठीक-ठाक कप्तानी की। कप्तान के रूप में वे लगातार बेहतर होते जाएंगे।"

द्रविड़ ने सीरीज हार को आंख खोलने वाला बताया

इसी प्रेस वार्ता में राहुल द्रविड़ ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से सीरीज गंवाना एक तरह से आंखें खोलता है। उन्होंने कहा, "टीम आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करेगी। मार्च के बाद हम अब वनडे मैच खेलने उतरे यानी लंबे समय से टीम एकदिवसीय क्रिकेट से दूर थी। 2023 में होने वाने वनडे वर्ल्ड कप में काफी समय है और उससे पहले हमें काफी मुकाबले खेलने हैं।"

Advertisment

इसके अलावा द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया को इस सीरीज में अपने हरफनमौला खिलाड़ियों की कमी खली। द्रविड़ ने कहा, "जो खिलाड़ी नंबर-6, 7 और 8 पर खेलते हैं, वे चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। जब वे वापस आ जाएंगे तो टीम का लुक थोड़ा बदल जाएगा।"

Rahul Dravid India Cricket News South Africa vs India South Africa KL Rahul