इंडियन क्रिकेट बॉर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बयान भारतीय टीम और फैंस के लिए काफी मायने रखता है। दरअसल, बुमराह चोट के कारण मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे सीरीज में टीम से बाहर किए जा चुके हैं। ऐसे में कई खबरें सामने आ रही हैं कि बुमराह 20-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं और उन्हें ठीक होने में काफी वक्त लगने वाला है।
बता दें कि, बुमराह एनसीए में हैं और उनकी फिटनेस को लेकर कुछ दिनों में बात सामने आ जाएगी कि वह वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं। फिलहाल चल रही दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में बुलाया गया है।
राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान
ऐसे में बुमराह को लेकर अब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बुमराह की वापसी पर कहा कि, "अभी तक बुमराह को लेकर एक ही बात आधिकारिक तौर पर कही गई है वो यह कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज से बाहर हुए हैं। फिलहाल वह एनसीए में हैं और उनकी फिटनेस पर कुछ दिनों में रिपोर्ट आएगी। हम अभी आधिकारिक पुष्टि का इंतेजार कर रहे हैं और उसके बाद ही परिस्थितियों को देखकर कोई फैसला करेंगे। और जैसे ही हम कोई फैसला लेंगे वह हम आप सभी के सामने साझा करेंगे।"
द्रविड़ ने आगे कहा कि, "सच बताऊं तो मैंने अभी तक मेडिकल रिपोर्ट को नहीं देखा है मैं बस जो एक्सपोर्ट बोलते हैं उस पर विश्वास करता हूं। उनका भी इलाज चल रहा है और हम सब यही चाहते हैं कि वर्ल्ड कप से पहले वो अपनी पूरी फिटनेस में वापस आ जाए। जब तक रिपोर्ट में यह पता नहीं चल जाता कि वो वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं तब तक मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहूंगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी हम बचे हुए दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे।"