भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 22 दिसंबर से चटोग्राम के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें इसके लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। मेहमान भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त पहले ही बना रखी है। बता दें कि टीम इंडिया ने केएल राहुल के नेतृत्व में पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों के अंतर से हराया था।
दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम मैदान में प्रैक्टिस करते नजर आए। इस दौरान भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज को कुछ टिप्स देते हुए दिखाई दिए। आपको बता दें कि मुशफिकुर रहीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे। दोनों पारियों में उन्हें स्पिनर्स ने अपनी जाल में फंसाया।
राहुल द्रविड़ ने मुशफिकुर रहीम को दिए बल्लेबाजी के टिप्स
वीडियों में मुशफिकुर रहीम महत्वपूर्ण परिस्थितियों में डिफेंसिव क्रिकेट की अपनी तकनीकों को लेकर राहुल द्रविड़ से बातचीत कर रहे थे। बाद में उन्होंने द्रविड़ को गले लगाया और उनके साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचाई। भारतीय कोच और अनुभवी बांग्लादेशी बल्लेबाज के बातचीत का यह वीडियो ट्विटर पर अब वायरल हो रहा है।
Mushfiqur Rahim spotted with indian coach Rahul Dravid during the practice session. Learning from the best! 👊
— Mushfiqur Rahim Fan Club (@mushfiqurfc) December 20, 2022
Video courtesy : @BDCricTime#RahulDravid #BANvIND pic.twitter.com/8ulnurZ7j2
भारत के बांग्लादेश दौरे की बात करें तो वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने वापसी की और पहले मैच में मेजबान को हराकर 1-0 से बढ़त बनाई।
अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए भारतीय टीम की नजरें दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज जीतने पर होंगी। इसके साथ ही भारत को अगले साल फरवरी के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान चार में से तीन टेस्ट मैच जीतने होंगे।