Advertisment

मुंबई के खिलाफ दिल्ली की शानदार जीत पर हेड कोच रिकी पोंटिंग ने दिया ये बयान

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से जीत शानदार दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Image Credit- IPL/BCCI

Image Credit- IPL/BCCI

आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से जीत शानदार दर्ज की। एक समय संकट में फंसी दिल्ली ने संघर्ष किया और मैच का रूख अपनी ओर किया। इस शानदार जीत के बाद टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिग ने कहा है कि कभी-कभी दिल्ली कैपिटल्स के लिए मेरा जुनून मुझे बेहतर बनाता है।

Advertisment

पोंटिंग ने ट्वीट कर जताई खुशी

मुंबई के खिलाफ शानदार जीत के बाद पोंटिंग ने ट्वीट किया और कहा कभी-कभी मेरी टीम के लिए मेरा जुनून मुझे बेहतर बनाता है। एमआई को हराना हमेशा कठिन होता है, लेकिन बल्लेबाजी के लिए कठिन परिस्थितियों में श्रेयस और अश्विन ने वही किया जो हमें करने की ज़रूरत थी।

दिल्ली ने जैसे ही मुंबई के खिलाफ जीत हासिल की, कोच पोंटिंग को जीत का जश्न मनाते देखा गया। रिकी पोंटिंग खेल के दौरान टीम के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए दिखाई देते और दिल्ली के लिए उनकी कोचिंग जुनून स्पष्ट रूप से प्रशंसकों को दिखाई देता है।

Advertisment

गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की

रिकी पोंटिंग ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने के बाद स्कोर बोर्ड पर केवल 129 रन खड़ा किया। सूर्यकुमार यादव (33) के अलावा मुंबई का कोई बल्लेबाज स्कोर नहीं कर सका। यह दिल्ली के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन था, जिसमें अक्षर पटेल और आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट लिए।

अक्षर पटेल को तीन विकेट लेने और 9 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर (33) ने जिम्मेदारी संभाली। पंत ने भी 26 रन बनाये।

अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं अपनी गति को अच्छी तरह से बदल रहा हूं और बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ने में भी सक्षम हूं। मुझे लगता है कि मैं उनसे एक कदम आगे हूं और इससे मुझे मदद मिल रही है। इस लिहाज से यह इस समय मेरे लिए अच्छा चल रहा है। मैंने सोचा कि क्विंटन पर मुझ पर प्रहार करने की कोशिश करेंगे, इसलिए मैं वाइड ऑफ स्टंप गेंदबाजी की।

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi