"सुना क्या? ये भी विराट कोहली की गलती है"

भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच दिवाली से एक दिन पहले खेला गया। इसपर एक रिपोर्ट निकल कर सामने आई है की अधिकांश क्रिकेट फैंस ने...

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली यूपीआई upi

virat kohli (image source: twitter )

रविवार, 23 अक्टूबर को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महासंग्राम हुआ। यह मैच इतना रोमांचक था की इसने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया था। भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की। लेकिन इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पूरी सुर्खियां बटोरी। कोहली ने 53 गेंदों में 82* रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

Advertisment

चेज मास्टर के नाम से प्रसिद्ध कोहली ने पूरी दुनिया के सामने वो कारनामा किया जिसके लिए उन्हें यह नाम दिया गया था। जैसे-जैसे मैच अंतिम ओवर तक बढ़ा, सभी फैंस खासकर से भारत के लोगों ने कोहली के बल्लेबाजी की एक झलक पाने के लिए अपना हर काम रोक दिया।

भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच दिवाली से एक दिन पहले खेला गया। इसपर एक रिपोर्ट निकल कर सामने आई है की अधिकांश क्रिकेट फैंस ने अपनी दिवाली की खरीदारी रोक दी थी और मैच देखने के लिए अपने टीवी से चिपक कर बैठ गए थे। 

विराट कोहली ने बंद कर दी भारत में दिवाली की खरीददारी

मैक्स लाइफ के मुख्य निवेश अधिकारी मिहिर वोरा ने ट्विटर पर बताया कि कैसे कोहली की पारी ने देश में दिवाली की खरीदारी को रोक दिया। उनके अनुसार, जैसे-जैसे मैच ने रफ्तार पकड़ी और मामला आखिरी ओवर तक गया, पूरा मार्केट 'गिर' गया।

उन्होंने ट्वीट किया कि, "विराट कोहली ने कल भारत में खरीदारी बंद कर दी !! कल सुबह 9 बजे से शाम तक यूपीआई लेनदेन हुए- जैसे ही मैच दिलचस्प हो गया, ऑनलाइन शॉपिंग बंद हो गई - और मैच के बाद तेज वापसी हुई!"

इस ट्वीट में डीटेल में देखें रिपोर्ट

दिवाली के लिए सुबह 9:00 बजे दर्ज किए गए स्तर की तुलना में सुबह लगभग 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक UPI लेनदेन की मात्रा 15% तक के साथ खरीदारी की भीड़ देखी गई। दिन भर मैच के चलते लेन-देन में लगातार गिरावट देखने को मिली। हालाँकि, लेन-देन की मात्रा में और गिरावट तब आई जब कोहली अपनी ऐतिहासिक पारी की कहानी लिख खेल रहे थे।

भारत ने आखिरी गेंद पर वह मैच जीता था, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने न सिर्फ भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला, बल्कि जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

T20 World Cup 2022 General News India Virat Kohli Cricket News T20 World Cup