HEATH STREAK: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक का 22 अगस्त को निधन हो गया। 49 वर्ष की आयु में कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई। जिम्बाब्वे के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 65 टेस्ट और 189 वनडे खेलने वाले स्ट्रीक कोलन और लीवर कैंसर से पीड़ित थे। इसी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका में इलाज करा रहे थे।
ऐसी खबर पूरे इंटरनेट पर तेजी से फैली और सभी खिलाड़ी उनके प्रति शोक जताने लगे। लेकिन सबसे ज्यादा मजेदार बात तब हुई जब खुद हीथ स्ट्रीक ने अपने जिंदा होने की खबर दी।
— memes_hallabol (@memes_hallabol) August 23, 2023
रविचंद्रन अश्विन ने भी HEATH STREAK के मौत की खबर पर ट्वीट किया था लेकिन उन्होंने बाद में वो ट्वीट डिलीट कर दिया।
कैसा रहा हीथ स्ट्रीक (HEATH STREAK) का करियर?
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बॉलर-ऑलराउंडर के रूप में खेलने वाले हीथ स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 216 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 पारियों में 4 और 7 पारियों में 5 विकेट लिए हैं. हीथ ने 50 ओवर के प्रारूप में 29.82 की औसत से 239 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे करियर की एक पारी में 4 और एक बार 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने टेस्ट में 1990 और वनडे में 2943 रन भी बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. स्ट्रीक ने वनडे में 13 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
स्ट्रीक के निधन से क्रिकेट जगत में शोक
जिम्बाब्वे के महानतम क्रिकेटरों में से एक माने जाने वाले स्ट्रीक ने 2000 से 2004 तक अपने देश का नेतृत्व किया। उन्होंने अपने 12 साल के करियर के दौरान 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले। उन्होंने कई बार अकेले दम पर जिम्बाब्वे क्रिकेट की प्रतिष्ठा भी बनाए रखी। वह जिम्बाब्वे के लिए 100 टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।
HEATH STREAK का गेंदबाजी कौशल उनकी संपत्ति थी, लेकिन वह बल्लेबाजी में भी पीछे नहीं थे। उन्होंने हरारे में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 127 रन बनाये, जो उनका एकमात्र टेस्ट शतक था। यह सिलसिला 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ उनके डेब्यू के साथ शुरू हुआ। उन्होंने 2005 में अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। सेवानिवृत्ति के बाद, स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को कोचिंग दी। भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए आईसीसी ने उन पर आठ साल का प्रतिबंध लगा दिया था। फिर उनका करियर बर्बाद हो गया।