Advertisment

ENG vs NZ: अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए हेनरी निकोल्स, वीडियो देख लोग हुए हैरान

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट लीड्स में खेला जा रहा है, जहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Henry Nicholls Catch Out (Photo Source : Twitter)

Henry Nicholls Catch Out (Photo Source : Twitter)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट लीड्स में खेला जा रहा है, जहां न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए। इस तरह आउट होने वाले वह शायद दुनिया के पहले बल्लेबाज हो। फिलहाल न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। और क्रीज पर डैरिल मिचल (78) व टॉम ब्लंडल (45) रन बनाकर टिके हुए हैं।

Advertisment

दरअसल 56वें ओवर में इंग्लिश गेंदबाज जैक लीच गेंदबाजी करने आए और उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 123 रन था। ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरी निकोल्स ने सीधा शॉट खेला। गेंद तेजी से हवा में गई और नॉन स्टाइकर एंड पर खड़े डैरिल मिचल के बल्ले पर जा लगी। बल्ले से गेंद टकराने के बाद यह लॉन्गऑफ की ओर गई, जहां मौजूद फिल्डर एलेक्स लीस ने उसे कैच कर लिया।

इस तरह नियम के तहत निकोल्स को आउट करार दिया गया। इस प्रकार निकोल्स के आउट होते हुए देख सभी हैरान रह गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो हुआ। एक यूजर ने लिखा, 'दुर्लभ तरीके से आउट। याद करिए एंड्रयू साइमंड्स श्रीलंका के खिलाफ वनडे में इसी तरह से आउट हुए थे।'

यहां देखिए अजीबोगरीब तरीके से आउट होने का वीडियो

Advertisment

 

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और पहले ही ओवर में टॉल लैथम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया। इसके बाद कीवी टीम ने बैक-टू-बैक विकेट गंवाए। टीम 83 रन पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी।

हालांकि, हेनरी निकोल्स और डैरिल मिचल ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 40 रनों की साजेदारी हुई, लेकिन निकोल्स की किस्मत खराब थी कि वह इस तरह से आउट हुए। उन्होंने 99 गेंदों का सामना करने के बाद 19 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर 5 विकेट के खोकर 225 रन बना लिए हैं।

Test cricket Cricket News General News England New Zealand England vs New Zealand 2022