Advertisment

इधर भारत-इंग्लैंड खेल रहे मैच, उधर ड्रग ले रहे दो खिलाड़ी हो गए बैन

Here India-England are playing the match, on the other side two players are banned for taking drugs

author-image
Joseph T J
New Update
DRUGS

Here India-England are playing the match, on the other side two players are banned for taking drugs

हाल ही में जिम्बाब्वे की टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था। इस दौरे पर टीम ने श्रीलंकाई टीम को टी20 सीरीज में अच्छी टक्कर दी थी। हालांकि जिम्बाब्वे यह सीरीज जीत नहीं पाई थी। अब इस सीरीज के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के लिए बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी वेस्ले मधवीरे (Wesley Madhevere) और ब्रेंडन मावुता (Brandon Mavuta) पर प्रतिबंधित ड्रग का सेवन करने का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इन दो खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए इन्हें बैन कर दिया है।

Advertisment

जिम्बाब्वे के ये दोनों खिलाड़ी पिछले साल दिसंबर पर डोप टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों खिलाड़ियों ने प्रतिबंधित ड्रग का सेवन किया था। डोप टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद ही इन्हें बोर्ड ने 4 महीनों के लिए बैन कर दिया है। बैन के साथ-साथ जनवरी महीने से उनके सैलरी का 50 फीसदी पर भी जुर्माना लगाया गया है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस बात की जानकारी साझा की। बोर्ड ने बताया कि ‘जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड प्रतिबंधित ड्रग के इस्तेमाल पर जीरो टोलरेंस नीति का पालन करती है। इस मामले में जांच कर रही समिति ने माना कि नशीली दवाओं का सवेन एक गंभीर अपराध है और दोनों खिलाड़ियों ने इसका इस्तेमाल कर बोर्ड को बदनाम किया है।’

जिम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा लिया गया यह कड़ा एक्शन अब काफी चर्चा में है। क्रिकेट फैंस बोर्ड के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं। आपको बता दें कि वेस्ले मधवेरे जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। वह टीम के लिए 98 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 टेस्ट, 36 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उनके अलावा ब्रेंडन मावुता ने जिम्बाब्वे के लिए कुल 26 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। मावुता ने टीम के लिए 4 टेस्ट, 12 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

cricket