/sky247-hindi/media/post_banners/P1ikpRGXYha3ACorESaA.png)
Sydney Sixers. (Photo Source: Getty Images)
बिग बैश लीग ऑस्ट्रेलिया में सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंटों में से एक है। फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 क्रिकेट लीग की स्थापना 2011 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा की गई थी। अब दिसंबर से आगामी संस्करण की शुरुआत होने वाली है और प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से 6 टीमों ने खिताब जीता है।
पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स इस लीग की सबसे सफल टीमें हैं, जिन्होंने दो-दो बार खिताब जीता है। बीबीएल 2020 का फाइनल पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया था, जिसमें सिडनी सिक्सर्स ने जीत हासिल की थी। टीम ने स्कॉचर्स के खिलाफ 27 रन से जीत दर्ज कर अपने खिताब का बचाव किया था।
बिग बैश लीग 2021-22 इस टूर्नामेंट का 11वां संस्करण होगा। इसकी शुरुआत 5 दिसंबर से होगी और इसका फाइनल 28 जनवरी 2022 को खेला जायेगा। बीबीएल के इस संस्करण में कुल आठ टीमें भाग लेंगी।टूर्नामेंट में 61 मैच खेले जायेंगे। मेगा इवेंट के सभी मैच ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे। सिडनी सिक्सर्स इवेंट का मौजूदा चैंपियन हैं और टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मेलबर्न स्टार्स से भिड़ेगा।
ये रही बीबीएल 2021-22 की टीमें और स्क्वाड
एडिलेड स्ट्राइकर्स-
वेस एगर, एलेक्स केरी, हैरी कॉनवे, ट्रैविस हेड (कप्तान), स्पेंसर जॉनसन, हैरी नीलसन, लियाम ओ'कॉनर, मैथ्यू रेनशॉ, लियाम स्कॉट, पीटर सिडल, जॉन वेल्स, डैनियल वॉरॉल, जॉर्ज गार्टन, रयान गिब्सन, फवाद अहमद, राशिद खान, मैट शॉर्ट, जेक वेदरल्ड
ब्रिस्बेन हीट-
जेवियर बार्टलेट, टॉम कूपर, सैम हेजलेट, क्रिस लिन, मुजीब उर रहमान, जिमी पियर्सन (कप्तान), मार्क स्टेकी, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू विलियम्स, मार्नस लाबुस्चगने, माइकल नेसर, बेन डकेट, टॉम एबेल, जैक वाइल्डरमुथ, जेम्स बाज़ली, मैट कुहनीमैन, मैक्स ब्रायंट, कॉनर सुली
होबार्ट हरिकेन्स-
स्कॉट बोलैंड, टिम डेविड। नाथन एलिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, मिच ओवेन, विल पार्कर, डी'आर्सी शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान), मैक राइट, संदीप लामिछाने, कालेब ज्वेल, जोएल पेरिस, हैरी ब्रुक, जोश कन्न, टॉम रोजर्स
मेलबर्न रेनेगेड्स-
कैमरून बॉयस, जैक इवांस, आरोन फिंच, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, सैम हार्पर, मार्कस हैरिस, मैकेंजी हार्वे, जोश लालोर, शॉन मार्श, जेम्स पैटिनसन, मिच पेरी, जैक प्रेस्टिज, केन रिचर्डसन, विल सदरलैंड, निक मैडिनसन (कप्तान), रीस टोपले, उन्मुक्त चंद, मोहम्मद नबी, जहीर खान
मेलबर्न स्टार्स-
हिल्टन कार्टराइट, नाथन कूल्टर-नाइल, सेब गॉच, लियाम हैचर, क्लिंट हिंचलिफ, निक लार्किन, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), टॉम ओ'कोनेल, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, जो बर्न्स, सैम रेनबर्ड, जो क्लार्क, कैस अहमद, सैम इलियट, ब्यू वेबस्टर
पर्थ स्कॉर्चर्स-
एश्टन एगर, कैमरून बैनक्रॉफ्ट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आरोन हार्डी, पीटर हटज़ोग्लू, जोश इंगलिस, मैथ्यू केली, मिच मार्श, लांस मॉरिस, कुर्टिस पैटरसन, झे रिचर्डसन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, कॉलिन मुनरो, ब्रायडन कार्स, लॉरी इवांस
सिडनी सिक्सर्स-
सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, कार्लोस ब्रैथवेट, डैन क्रिश्चियन, टॉम कुरेन, बेन द्वारशुइस, जैक एडवर्ड्स, मिकी एडवर्ड्स, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), डैनियल ह्यूजेस, हेडन केर, नाथन लियोन, बेन मैनेंटी, जोश फिलिप, लॉयड पोप, जॉर्डन सिल्क , जेम्स विंस, स्टीव ओ'कीफ़े
सिडनी थंडर-
जोनाथन कुक, बेन कटिंग, ओली डेविस, ब्रेंडन डोगेट, मैट गिलकेस, क्रिस ग्रीन, बैक्सटर होल्ट, उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकएंड्रयू, एलेक्स रॉस, डैनियल सैम्स, तनवीर संघ, क्रिस ट्रेमेन, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, बैक्सटर होल्ट, साकिब महमूद , जेसन संघ