in

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे वेस्टइंडीज के ये 4 धाकड़ खिलाड़ी

वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।

West Indies vs Pakistan
West Indies vs Pakistan ( Image Credit: Twitter)

वेस्टइंडीज को इस साल के अंत में पाकिस्तान का दौरा करना है। इस बीच टीम के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, एविन लुई और लेंडस सिमंस ने दौरे से हटने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा कि एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल और लेंडल सिमंस व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध रहेंगे।

अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका

इन खिलाड़ियों के हटने के बाद चयन समिति ने कुछ अनकैप्ट खिलाड़ियों कौ मौका दिया। उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स, शमरह ब्रूक्स, गुडकेश मोटी और ओडियन स्मिथ को टीम में शामिल किया। कैरेबियन प्रीमियर लीग के 2021 संस्करण में गुयाना अमेजन वारियर्स के लिए खेलते हुए मोटी और स्मिथ सुर्खियों में आए।

ओडियन स्मिथ एक ऑलराउंडर हैं, क्योंकि उन्होंने तेज गेंदबाजी के साथ विकेट चटकाये हैं और निचले क्रम में आकर आसानी से रन भी बनाये हैं। दूसरी तरफ गुडकेश मोटी ने छह मैचों में आठ विकेट लिए, जिसमें जमैका तल्लावाह के खिलाफ तीन विकेट शामिल हैं।

शमरह ब्रूक्स पहले ही आठ टेस्ट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट में तीन अर्द्धशतक और एक शतक बनाया है। ब्रूक्स ने सीपीएल 2021 में भी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा जस्टिन ग्रीव्स भी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे और इसलिए उन्हें वेस्टइंडीज की टीम में जगह मिली है।

रोजर हार्पर ने कहा खिलाड़ियों ने प्रभावित किया

मुख्य चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा जस्टिन ग्रीव्स एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। उनके लिए सीजी इंश्योरेंस सुपर 50 टूर्नामेंट अच्छा रहा था। उन्होंने 2020 में आयरलैंड के खिलाफ प्रेसिडेंस इलेवन मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

उन्होंने आगे कहा कि ओडियन स्मिथ ने वास्तव में पिछले सीपीएल सीजन में बहुत प्रभावित किया था। उनकी गति को लेकर कभी सवाल नहीं था। हालांकि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है और विकेट लेने की क्षमता दिखाई दी है।

कैरिबियाई टीम को कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन टी-20 मैचों के साथ पाकिस्तान दौरे की शुरुआत करनी है। इसके बाद 18, 20 और 22 दिसंबर को कराची में तीन वनडे मैच खेले जायेंगे।

वेस्टइंडीज की वनडे टीम-

कायरन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडकेश मोटी, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर।

वेस्टइंडीज की टी-20 टीम-

कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज़, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडकेश मोटी, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।

Priyank Panchal. (Photo Source: Twitter)

कोरोना के नये वेरिएंट से मामलों में वृद्धि के बीच भारत ए का दक्षिण अफ्रीका दौरा रहेगा जारी

Aleem Dar (Image Credit: Twitter)

अबू धाबी टी10 लीग में अंपायर अलीम डार के साथ हादसा, सिर पर लगी जोरदार गेंद