एक कहावत हैं कि इंसान का अच्छा वक्त ज्यादा नहीं टिकता, यह कहावत पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एकदम सही बैठती है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 4-1 से हराकर 13 साल के बाद सीरीज अपने नाम की है। सीरीज के चौथा वनडे 5 मई को कराची में खेला गया था। उस वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 102 रनों से हराकर पाकिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इतने बड़े अंतर से जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में सबसे ऊपर पहुंच चुकी थी। लेकिन 48 घंटों बाद ही पाकिस्तान की यह बादशाहत खत्म हो गई है।
पहले से सीधे तीसरे पायदान पर पहुंची पाकिस्तान
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज का पांचवां मुकाबला 7 मई को कराची में खेला गया था। खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 47 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बची है। इस मुकाबले में हार के बाद ही पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तान पहले पायदान से सीधा तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। अब अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया फिर दूसरे स्थान पर भारत और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के क्रमशः 113-113 पॉइंट्स है। वहीं पाकिस्तान के अब 112 पॉइंट्स हैं।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, सलामी बल्लेबाज विल यंग और कप्तान टॉम लेथम की शानदार पारियों की मदद से 299 रनों का स्कोर पाकिस्तान के सामने रखने में कामयाब हुए। युवा ओपनर विल यंग ने 87 रनों की और टॉम लेथम ने 59 रनों की शानदार पारियां खेली थी। हालांकि न्यूजीलैंड की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 299 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 46.1 ओवरों में 252 रन ही बना सकी। मध्यक्रम बल्लेबाज इफ़्तिख़ार अहमद की 72 गेंदों में 94 रनों की तूफ़ानी पारी भी पाकिस्तान के काम नहीं आ सकी। इस तरह से पाकिस्तान को 47 रनों से शिकत का सामना करना पड़ा।
यहां देखिए पाकिस्तान के टॉप रैंकिंग से हटने के बाद फैंस का रिएक्शन
Don Bradman smiling from heaven 😁 pic.twitter.com/PwC1fsR6s9
— Shubman Gang (@ShubmanGang) May 7, 2023
— Naveen (@_naveenish) May 7, 2023
pakistanis try to seek validation from their father india
— Ritika Arora (@Ritika9189) May 8, 2023
😂😂🔔ke fans ki cheekhe sunai de rhi h😜
— ⓡⓐⓝⓙⓗⓐ 🇺🇸 (@MundafromUsa121) May 7, 2023
Pakistan cricket team with the No. 1 spot pic.twitter.com/kfUXb8QVHs
— djay (@djaywalebabu) May 7, 2023
— Haider Khan 🇮🇳💚 (@ind_iw0) May 7, 2023
Hath ko aaya moon na laga
— 𝑴𝒐𝒈𝒆𝒎𝒎𝒃𝒐 (@Mogemmbo) May 7, 2023
Ailaa 😂 pic.twitter.com/DqF4xOpyya
Bc kismat ho to pcb jaisi..
— Abhinav singh (@Abhinav_tmk) May 7, 2023
Ye kya ho gaya bhaijan 😭 pic.twitter.com/HxHiy3eUFl
— Mukulr5 (@RRmuk8649) May 7, 2023
Bahut hai 48 hrs aukat se jyada
— nipun mahajan (@NiPuN_045) May 7, 2023
— VISH(#sackAnural) (@ViratTilldeath) May 7, 2023
Le Indian to Pak :- ye to suru hote hi khatam ho gya yrr 🤣😂
— 𝐀ʀʏᴀ (@IDKYIMALIVE13) May 7, 2023