Advertisment

"औकात से ज्यादा...." वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को हटा ऑस्ट्रेलिया के नंबर 1 बनते ही आई MEMES की बाढ़

हार के बाद ही पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तान पहले पायदान से सीधा तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Australia Team

Australia Team

एक कहावत हैं कि इंसान का अच्छा वक्त ज्यादा नहीं टिकता, यह कहावत पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एकदम सही बैठती है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 4-1 से हराकर 13 साल के बाद सीरीज अपने नाम की है। सीरीज के चौथा वनडे 5 मई को कराची में खेला गया था। उस वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 102 रनों से हराकर पाकिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इतने बड़े अंतर से जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में सबसे ऊपर पहुंच चुकी थी। लेकिन 48 घंटों बाद ही पाकिस्तान की यह बादशाहत खत्म हो गई है।

Advertisment

पहले से सीधे तीसरे पायदान पर पहुंची पाकिस्तान

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज का पांचवां मुकाबला 7 मई को कराची में खेला गया था। खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 47 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बची है। इस मुकाबले में हार के बाद ही पाकिस्तान को वनडे रैंकिंग में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। हार के बाद पाकिस्तान पहले पायदान से सीधा तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। अब अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया फिर दूसरे स्थान पर भारत और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के क्रमशः 113-113 पॉइंट्स है। वहीं पाकिस्तान के अब 112 पॉइंट्स हैं।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड

Advertisment

पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, सलामी बल्लेबाज विल यंग और कप्तान टॉम लेथम की शानदार पारियों की मदद से 299 रनों का स्कोर पाकिस्तान के सामने रखने में कामयाब हुए। युवा ओपनर विल यंग ने 87 रनों की और टॉम लेथम ने 59 रनों की शानदार पारियां खेली थी। हालांकि न्यूजीलैंड की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 299 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 46.1 ओवरों में 252 रन ही बना सकी। मध्यक्रम बल्लेबाज इफ़्तिख़ार अहमद की 72 गेंदों में 94 रनों की तूफ़ानी पारी भी पाकिस्तान के काम नहीं आ सकी। इस तरह से पाकिस्तान को 47 रनों से शिकत का सामना करना पड़ा।

यहां देखिए पाकिस्तान के टॉप रैंकिंग से हटने के बाद फैंस का रिएक्शन

 

T20-2023 Australia Cricket News Pakistan INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 PAK vs NZ