शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर के कैरेक्टर पर उठाए सवाल तो हंस पड़े हरभजन सिंह, ट्विटर पर लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

चर्चा के दौरान, अफरीदी ने सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की टांग खींचने के लिए कुछ बातें बोल दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर के कैरेक्टर पर उठाए सवाल तो हंस पड़े हरभजन सिंह, ट्विटर पर लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

GAUTAM GAMBHIR (image source: twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें ऐसी गलत बातें कहने की आदत है जो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों और अक्सर भारतीय क्रिकेटरों को गुस्सा दिला देती हैं। उन्होंने अतीत में भी भारत और भारतीय क्रिकेटरों के बारे में विवाद भरे बयान दिए हैं और ऐसा लगता है कि क्रिकेट प्रशंसकों से काफी आलोचना पाने के बाद भी वह अपने इस रवैये को बदलने के लिए तैयार नहीं हैं।

Advertisment

बता दें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मैच हराया और टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार का बदला लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार के हाई वोल्टेज एशिया कप मुकाबले से पहले, अफरीदी उस कवरेज का हिस्सा थे जहां एक भारतीय और एक पाकिस्तानी समाचार चैनल साथ में थे। इस चर्चा में भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भी शामिल थे।

अफरीदी ने गौतम गंभीर के कैरेक्टर पर उठाए सवाल

चर्चा के दौरान, अफरीदी ने सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की टांग खींचने के लिए कुछ बातें बोल दी। बता दें कि, साल 2007 में एक वनडे मैच के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया था और यह वीडियो अभी भी दोनों देशों के प्रशंसकों के बीच वायरल है। दोनों क्रिकेटरों के बीच तब से नोकझोंक वाले रिश्ते देखे गए थे और यह दोनों एक दूसरे की टांग खींचते रहते हैं।

अफरीदी ने शो में कहा कि, "मेरी किसी भी भारतीय खिलाड़ी के साथ कोई लड़ाई नहीं है। गौतम गंभीर और मैं कई बार सोशल मीडिया पर भिड़ चुके हैं। मैं कहूंगा कि गौतम एक ऐसे कैरेक्टर हैं जिसे भारतीय खिलाड़ी भी पसंद नहीं करते हैं। मेरा भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव बहुत अच्छा रहा है।"

Advertisment

अफरीदी के इस बयान से भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को काफी गुस्सा आया और उन्होंने ट्विटर पर एक के बाद एक करके उन्हें लताड़ा। वहीं, कुछ फैंस इस बात से नाखुश थे कि गंभीर पर अफरीदी की टिप्पणी के बाद हरभजन सिंह हंस पड़े। फैंस ने हरभजन सिंह को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें जमकर भला बूरा कहा।

यहाँ देखें फैंस द्वारा कुछ प्रतिक्रियाएं

General News India Pakistan Shahid Afridi Gautam Gambhir Asia Cup 2023