Advertisment

इंग्लैंड पर पहाड़ बनकर टूटी हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह, 88 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड को मात दे दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
इंग्लैंड पर पहाड़ बनकर टूटी हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह, 88 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड को मात दे दी है। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में मात्र 5 विकेट ने नुकसान पर 333 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 143 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 44.2 ओवर में ही 245 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारतीय महिला टीम ने बड़ी आसानी से इस मैच को 88 रनों से जीत लिया।

Advertisment

कप्तान हरमनप्रीत कौर की शानदार शतकीय पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला टीम को शुरुआत में शेफाली वर्मा के रूप में बड़ा झटका लगा और वह मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने 54 रनों की साझेदारी बनाई। वहीं यास्तिका 26 रन बनाकर आउट हुई  और उसके बाद मंधाना 40 रन बनाकर वापस लौट गई। इस पारी के साथ मंधाना ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।

कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने 100 से ज्यादा रनों के साझेदारी बनाई और इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। एक छोर से कौर क्रीज पर जमी थी लेकिन हरलीन ने अर्धशतक बनाकर अपना विकेट खो दिया। उन्होंने 72 गेंदों में 58 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके बाद कप्तान कौर ने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 111 गेंदों में 143 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के लगाए। इस प्रकार 50 ओवर के बाद भारत ने 5 विकेट खोकर 333 रन बनाए।

Advertisment

इंग्लैंड पर काल बनकर टूटी रेणुका सिंह

334 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को शुरुआत में बड़े झटके लगे। 50 रन के अंदर ही इंग्लैंड ने अपने मुख्य 3 बल्लेबाज गंवा दिए। टैमी ब्यूमोंट छह रन बनाकर रन आउट हुई और एम्मा लैंब (15 रन) और सोफिया डंक्ले (1  रन) बनाकर रेणुका सिंह का शिकार बन गईं। इसके बाद एलिस कैप्सी और डेनियल वायट ने पारी को संभालने की कोशिश की हालांकि एलिस कैप्सी और डेनियल वायट क्रमशः 39 रन और 65 रन बनाकर आउट हो गई। डेनियल ने अर्धशतक जड़ा लेकिन वो टीम को बाद स्कोर तक ले जानें में नाकाम रही।

इसके बाद इंग्लैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। कप्तान एमी जोन्स (39) फ्रेया कैंप (12 ), सोफी एक्लस्टोन (1), चार्लोट डीन (37) और केट क्रॉस (14) ज्यादा योगदान नहीं दे पाई। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह इंग्लैंड पर काल बनकर टूटी और अपने 10 ओवर में 57 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। दयालन हेमलता ने 2 और दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

अब भारत 24 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मुकाबला खेलेगी। टी-20 सीरीज हारने के बाद भारतीय महिला टीम ने कमाल का कमबैक किया है और वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया है।

Cricket News India General News England Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Harleen Doel